



सुन्नी ( हरीश गौतम ) 16 नवंबर, 2022:
अटल बिहारी वाजपयी राजकीय महाविद्यालय सुन्नी में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय कैंप का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. दीपक शर्मा ने मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलन किया तथा एनएसएस की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और एनएसएस गीत के साथ शिविर का शुभारंभ किया। प्राचार्या डॉ. दीपक शर्मा ने एनएसएस स्वयंसेविओं को एन एस एस के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा कैंप के दौरान होने वाली गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. उज्जवल राठौर ने बताया कि शिविर में एनएसएस के 56 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं। एनएसएस स्वयंसेवकों को 5 समुहों में विभाजित कर 7 दिन के कार्यों को बांटा गया है। विद्यार्थियों को कैंप के दौरान मिलजुल कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया है।