सबकी खबर , पैनी नज़र

रिवाज बदलेगा या ताज भाजपा और कांग्रेस के बीच होने लगा है मंथन

14वीं विधानसभा के लिए मतदान के बाद अब राजनीतिक दलों के बीच मंथन का दौर शुरू हो गया है। इस बार हिमाचल की राजनीति का रिवाज बदलेगा या फिर परंपरा जारी रखते हुए ताज बदल जाएगा। इस बात का पता तो आने वाले आठ दिसंबर को मतगणना के बाद चल जाएगा शनिवार को हुए मतदान में मंडी जिला के सभी दस विधानसभा क्षेत्रों में 75.17 प्रतिशत मतदान हुआ है। जो 2017 के मुकाबले 1.52 फीसदी कम आंका जा रहा है। 2017 में मंडी जिला की दस में से नौ सीटों पर भाजपा ने भगवा परचम लहराया था। जबकि एक विधानसभा क्षेत्र जोगिंद्रनगर से निर्दलीय उम्मीदवार प्रकाश राणा ने जीत दर्ज की थी। जो बाद में भाजपा में शामिल हो गए। इस बार कांग्रेस को शुन्य से शुरूआत करनी पड़ेगी।जिसके चलते कांग्रेस के पास खोने को कुछ नहीं है। जबकि भाजपा को अपना मंडी का किला बचाने की फिक्र है,जिसमें कांग्रेस सेंध लगाने की फिराक में है। सबसेअधिक मतदान मुख्यमंत्री जयराम के गृह हलके सराज में 82.39 प्रतिशत हुआ है, जबकि सरकाघाट निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम मतदान दर्ज किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अरिंदम
चौधरी ने बताया कि मंडी जिला के दस निर्वाचन विस क्षेत्रों में 75.17 प्रतिशत मतदान हुआ है। मंडी जिला के बल्ह विधानसभा क्षेत्र में 78.61 करसोग में 76.24 सुंदरनगर में 77.29 नाचन
में 78.02 द्रंग में 79.27 जोगिंद्रनगर में 69.11 सरकाघाट 68.06, धर्मपुर 70.05 मंडी 74 सराज निर्वाचन क्षेत्र में 82.39 प्रतिशत मतदान हुआ है। मंडी जिला में विधानसभा चुनाव के लिए 1190 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे जिसमें सबसे ज्यादा 145 मतदान केन्द्र सराज विधानसभा में और सबसे कम 105 मतदान केन्द्र बल्ह में स्थापित किए गए थे जबकि करसोग विधानसभा क्षेत्र में 110, सुन्दरनगर में 113, नाचन में 126, द्रंग में 132, जोगिन्द्रनगर में 131, धर्मपुर में 107, मंडी में 111 तथा सरकाघाट में 110 मतदान केंद्र स्थापित किए गए
थे । उन्होंने बताया कि जिला में 20 मतदान केंद्र पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित किए गए जबकि 2 मतदान केंद्र दिव्यांगों द्वारा संचालित किए गए ।
21 मॉडल मतदान केन्द्र बनाए गए थे। इसके लिए 4760 पीठासीन, सहायक पीठासीन व मतदान अधिकारियों की तैनाती की गई थी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मंडी जिला में मतदान शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुआ
है। रविवार को चुनाव प्रचार की थकान उतारते हुए विभिन्न क्षेत्रों में प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ विभिन्न बूथों के मतदान प्रतिशत को देखते हुए गुणा भाग शुरू कर दिया है। मंडी सदर के भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक अनिल शर्मा
ने अपने आवास बाड़ी में चुनावी समीकरणों को लेकर चर्चा की। इस बार लगता यह चर्चा का दौर लंबा चलने वाला है क्योंकि गुजरात के चुनाव के बाद आठ दिसंबर को ही हिमाचल में भी मतगणना होनी है।