सबकी खबर , पैनी नज़र

शिमला जिला में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है।

शिमला (हिमदेव न्यूज़) 17 नवंबर, 2022 शिमला जिला में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। चोरी का ताजा मामला ढली थाना के तहत पड़ने वाले नेहरा गांव में पेश आया है। शातिरों ने दिन दिहाड़े घर में सेंध लगाई और कमरे के अंदर ट्रंक में रखे सोने व चांदी के गहनों सहित नकदी चुराकर ले गए।पुलिस को दी शिकायत में दिवान चंद पुत्र स्व. इंद्र सिंह गांव नेहरा डाकघर कोटी तहसील जुन्गा ने कहा कि बीते रोज वह अपने परिवार के साथ खेतों में काम करने के लिए गया हुआ था,शाम 4 बजे के करीब वह वापिस लौटे। इस दौरान घर के दरवाजें खुले थे। अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखे तीन ट्रंक के ताले तोड़े गए थे, इसमें 70 हजार रुपये नकदी थी। वह गायब था। इसके अलावा 2 सोने की अंगूठी, सोने की चेन, सोने का मंगलसूत्र, दो सोने के टॉपस, चांदी की ज्वैली सब शातिर चुराकर ले गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चूंकि घटना गांव में पेश आई है इसलिए वहां आसपास सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हैं। बहरहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस संबंध में पूछताछ भी की है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही शातिरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह अपने घरों में सीसीटीवी लगाएं। जब घर से कहीं काम के सिलसिले में बाहर जाए तो अपने पड़ोसी या फिर रिश्तेदारों को इसकी सूचना दे दें। घरों में नगदी व ज्वैलरी न रखें। यदि किसी को अपने मौहल्ले व कालौनी में कोई संदिग्ध घूमता दिखाई देता है तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दें।