सबकी खबर , पैनी नज़र

सिरेमिक प्लेट में उकेरा सपनों का भारत

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ क्राफ्ट्स एंड डिज़ाइन (आई.आई.सी.डी)” द्वारा द आइकॉनिक स्कूल के सहयोग से एक डिज़ाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया

विद्यार्थियों में डिज़ाइन चेतना जागृत करने के उद्देश्य से जयपुर के प्रतिष्ठित डिज़ाइन संस्थान “इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ क्राफ्ट्स एंड डिज़ाइन (आई.आई.सी.डी)” द्वारा द आइकॉनिक स्कूल के सहयोग से एक डिज़ाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को 10 इंच व्यास की सिरेमिक प्लेट दी गई जिसमे उन्हें “मेरे सपनों का भारत” विषय पर पर अपनी कल्पना प्रदर्शित करना थी।किसी ने डिजिटल होता भारत दिखाया तो किसी ने अंतरिक्ष और तकनीक में समृध्द होता भारत। किसी ने ख़ुशहाल भारत परिकल्पित किया तो किसी ने तिरंगे की सभी 24 तीलियों की व्याख्या दर्शायी। आइकॉनिक स्कूल में हुई इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के क़रीब 50 बच्चों ने भाग लिया। स्कूल केटेगरी में अनीश शिंदे और कॉलेज में ख़ुशी बाजपेई को प्रथम पुरस्कार मिला। प्रतियोगिता के निर्णायक थे आई.आई.सी.डी. की फ़ैकल्टी बसु वासनित, आइकॉनिक स्कूल की प्रिंसिपल सुमन पुरोहित एवं यंग डिज़ाइनर सौम्या शुक्ला।