सबकी खबर , पैनी नज़र

Chief Minister Hemant Soren meeting with NITI Aayog team | मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की नीति आयोग के साथ बैठक, DVC बकाये से लेकर GST बकाया तक के मुद्दों पर हुई चर्चा

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नीति आयोग की टीम के साथ बैठक की. करीब 3 घंटे चली बैठक में 20 से 22 विषयों पर चर्चा हुई. इस दौरान DVC के बकाये से लेकर GST के बकाये तक के मुद्दों को रखा गया.

रांची के प्रोजेक्ट भवन सभागार में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में नीति आयोग की टीम के साथ उच्च स्तरीय बैठक हुई. जिसमें नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल और सीनियर एडवाइजर नीरज सिन्हा समेत 8 सदस्य शामिल थे. वहीं राज्य सरकार की तरफ से बैठक में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, मुख्य सचिव समेत सभी विभागों के सचिव भी शामिल हुए.

बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया की बैठक में DVC के बकाया भुगतान का मुद्दा रखा गया. मुख्यमंत्री ने कहा की अभी बकाये के 2200 करोड़ की राशि काटने की तैयारी है, जिसमें से 1100 करोड़ रुपया बहुत जल्द काटे जाने हैं, लिहाजा झारखंड सरकार ने इस राशि को नहीं काटने की आग्रह किया.

बैठक के दौरान कोल इंडिया की तरफ से जमीन का मुआवजा नहीं मिलने का मुद्दा उठाया गया. साथ ही खनन क्षेत्र में सोशल इकनॉमिक एसेसमेंट कराने की मांग की गई, ताकि पता चल सके की खनन कार्य से वास्तव में स्थानीय लोगों को कितना लाभ मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: झारखंड सरकार का फैसला, राज्य में धार्मिक स्थल के साथ खुलेंगे कक्षा 6 से ऊपर के स्कूल

मुख्यमंत्री ने बताया की GST को लेकर सकारात्मक निर्णय आने की उम्मीद है. GST का 18 से 19 सौ करोड़ रुपया केंद्र सरकार पर बकाया है. इसके अलावा राज्य में नई उद्योग नीति के तहत नए और छोटे उद्योग लगाने के लिए टैक्स में छूट देने की मांग की गयी. 

साथ ही केंद्र से कुपोषण से लड़ने के लिए 300 करोड़ रुपये की मांग की गई है. वहीं पाइप लाइन सिंचाई योजना से पलामू को लाभ पहुंचाने की बात भी बैठक में उठी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया की नीति आयोग के सामने धनबाद और रामगढ़ में दामोदर नदी को साफ स्वच्छ करने की योजना के लिए राशि की मांग की गयी है. वहीं पीएम आवास योजना के तहत करीब 3 लाख लोगों को घर देने की मांग भी केंद्र से की गयी. 

ये भी पढ़ें: DVC बिजली बकाये पर अपील से बनेगी बात! झारखंड सरकार का केंद्र से आग्रह, ना काटें एकमुश्त राशि

झारखंड में कोरोना वैक्सीन की व्यवस्था एडवांस में करने की बात भी बैठक में रखी गयी, साथ ही नक्सल प्रभावित 13 जिले से घटा कर 8 करने के फैसले पर विचार कर, इसे बढ़ाने की मांग की गई. 

सभी मांगों को लेकर नीति आयोग की तरफ से संबंधित मंत्रालयों के साथ बात कराने का भरोसा दिलाया गया है. 

(इनपुट: अभिषेक भगत)

Source link

Leave a Comment