



शिमला (हिमदेव न्यूज़) 10 अगस्त 2022 हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष दल कांग्रेस के विधायक काली पट्टी बांध कर विधानसभा पहुंचे।विपक्षी विधायकों ने महंगाई ,बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों के विरोध स्वरूप काली पट्टी बांध कर पहुंचे और सदन की कार्यवाही में भी काली पट्टी लगा कर ही हिसा लिया। कांग्रेस विधायकों के साथ ही सीपीआईएम के विधायक राकेश सिंघा भी काली पट्टी पहन कर पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार चर्चा से भाग रही है। एक साल में 35 सिटिंग होनी चाहिए ,लेकिन 1 साल में लेकिन 19 सिटिंग ही हो रही। सरकार डरकर विपक्ष से भाग रही है। सरकार विपक्ष का सामना नहीं करना चाहती। वहीं, विधायक राजेन्द्र राणा ने कहा कि इस सरकार से कोई वर्ग खुश नहीं है। यह सरकार में नौकरियां बेची जा रही है।अग्निपथ योजना योजना लाकर फौज में जाने के रास्ते युवाओं के बंद कर दिए गए। लाखों कर्मचारी सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं। उनकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही। अब समय आ गया जब जनता सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएगी। कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन ने कहा कि काली पट्टियां विरोध के रूप में बांधी है। यह इस बात का प्रतीक है कि हिमाचल प्रदेश के किसान -बागवान ,कर्मचारी और मजदूर सरकार से परेशान हो गए हैं। उन्होंने जो उम्मीदें सरकरा से लगाई थी वह पूरी नहीं हुई। उन्होंने कहा सरकार के 5 साल पूरे होने जा रहे, लेकिन कर्मचारियों को हड़ताल करना पड़ रही है। विधानसभा के मानसून सत्र में आम जनता से जुड़े मुद्दों को उठाया जाएगा। यदि विपक्ष की आवाज को नहीं सुना गया तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी।