शिमला हिमदेव न्यूज़ 12 सितंबर, 2022: हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी के खिलाफ किन्नौर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया और उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियां करने के आरोप लगाए जा रहे हैं वहीं निगम भंडारी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा कि टिकट के लिए आवेदन करना युवा कांग्रेस का भी अधिकार है और उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है। वे 5 सालों तक किन्नौर के लोगों के बीच रहे हैं और उनके सुख-दुख में उनके साथ खड़े हुए हैं और किन्नौर के लोगो के कहने पर उन्होंने आवेदन किया हैै। इसमें किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने उदयपुर में हुए चिंतन शिविर में यह बात कही थी कि युवाओं को विधानसभा चुनाव में आगे लाया जाएगा जिसको देखते हुए हिमाचल में भी युवा कांग्रेस के कई पदाधिकारियों ने टिकट के लिए आवेदन किया है। इससे किसी को भी दिक्कत नहीं होनी चाहिए ।हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में छोटे से लेकर बड़े कार्यकर्ता तक चुनाव लड़ने का अधिकार है और वह आवेदन भी कर सकता है। किन्नौर कांग्रेस द्वारा जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह पार्टी का शीर्ष नेतृत्व देख रहा है और वही उस पर निर्णय लेगा और पार्टी का शीर्ष नेतृत्व और किन्नौर की जनता भी जानती है कि क्या सही है और क्या गलत है। जगत सिंह नेगी कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य हैं वे उनका आदर और सम्मान करते हैं उन्हें कुछ गलत लग रहा है तो उसे नहीं रोका जा सकता है।उन्होंने कहा कि वे एक अनुशासित सिपाही की तरह काम कर रहे हैं और उनका मकसद कांग्रेस को सत्ता में लाना है। इसको लेकर एकजुट होकर कांग्रेस काम करेंगे ।