सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

December 2, 2025 8:23 pm

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढगशाई में नैरोकास्टिंग का आयोजन किया गया।

सोलन हिमदेव न्यूज़ 28 दिसंबर, 2022: स्मार्ट के सहयोग से चल रहे  टीबी चैलेंज कार्यक्रम के तहत आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढगशाई में नैरोकास्टिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वोकेशनल के अध्यापक श्री टीकम आर्य ने की । इस अवसर पर उन्होंने स्मार्ट और सोलन रेडियो 90.4 एफ एम द्वारा चलाए जा रहे टीबी जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने बताया कि साल 2025 तक भारत देश को टीबी मुक्त घोषित करना है ऐसे में जरूरी है कि हम सभी लोग टीबी के प्रति जागरूक रहें। उपस्थित बच्चों  को टीबी के लक्षण उसकी जांच के बारे में जानकारी दी। उपस्थित छात्र-छात्राओं ने भी ट्यूबरक्लोसिस के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। रेडियो सोलन 90.4Mhz के उद्घोषक अनिल राजपूत ने बताया स्मार्ट के सहयोग से चल रहे द टीबी चैलेंज कार्यक्रम को सप्ताह में एक बार 90.4Mhz रेडियो सोलन पर सुन सकते हैं।