सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

October 16, 2025 4:57 am

शिमला से 17 साल का युवक रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब

राजधानी शिमला से 17 साल का युवक रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब हो गया है लापता हुआ युवक अभिषेक पुत्र वीर सिंह सिरमौर के शिलाई के बाली कोटि का रहने वाला है । पुलिस के मुताबिक अभिषेक को आखिरी बार बीते 29 अप्रैल की सुबह रानी ग्राउंड कसुम्पटी शिमला के पास देखा गया था और उसने ब्लैक कलर की टी-शर्ट और ग्रे ट्राउजर पहन रखा था। शिमला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील नेगी ने आम लोगो से अपील की है कि अगर किसी को भी यह युवक कही दिखे तो तुंरत इसकी सूचना 8894728015,01772620954 नंबरो पर दे । पुलिस युवक की तलाश कर रही है