सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

November 13, 2025 1:52 pm

मौसम विज्ञान केंद्र प्रदेश के कुछ भागों में तीन दिनों के लिए भारी बारिश
का ऑरेंज अलर्ट जारी

शिमला 16 जुलाई 2023: अलर्ट को देखते हुए स्थानीय लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। साथ ही संबंधित विभागों की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। स्थानीय लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। साथ ही संबंधित विभागों की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। ऑरेंज अलर्ट के बीच कुल्लू जिले की लगवैली में शनिवार को बादल से सरवरी खड्ड में बाढ़ आ गई। गोरु डुग, फाटी, पिछली पतवार में बादल फटने के कारण छोरक पुल के पास दो मकान के अलावा पांच गोशाला बहने की सूचना है। इन जिलों में भारी बारिश का
अलर्ट मौसम विभाग ने शिमला, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, ऊना, हमीरपुर, मंडी, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर जिले के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार रात को धर्मशाला में 131.3, बलद्वाड़ा मंडी 81.2, पालमपुर 50.6, जोगिंदरनगर 46.0, नाहन 45.2, सरहाली खड्ड बिलासपुर 43.4, स्लापड़ 39.7 और एएमएस कांगड़ा में 27.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
न्यूनतम तापमान शिमला में न्यूनतम तापमान 16.8, सुंदरनगर 21.9, भुंतर 21.8, कल्पा 15.7, धर्मशाला 20.2, ऊना 24.7, नाहन 23.1, केलांग
11.5, पालमपुर 19.5, सोलन 21.5,
मनाली 17.9, कांगड़ा 22.4, मंडी 21.3,
बिलासपुर 21.0, चंबा 22.7, डलहौजी
14.5, जुब्बड़हट्टी 20.0, कुफरी 14.3,
कुकुमसेरी 13.1, नारकंडा 14.6, भरमौर
15.0, सेऊबाग 21.0, धौलाकुआं 26.4,
बरठीं 24.5, सराहन 17.5 और देहरागोपीपुर में 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्जकिया गया है। मंडी-पंडोह के बीच एनएच एक तरफा बहाल वहीं, 8 जुलाई की शाम से भूस्खलन से मंडी तथा पंडोह के बीच बंद हुआ नेशनल हाईवे ट्रैफिक के लिए बहाल हो गया है। लेकिन अभी इस पर एक वक्त में एकतरफा ट्रैफिक चलाना संभव हुआ है। हल्केव भारी वाहनों को दोनों तरफ से बारी-बारी निकाला जा
रहा है। सड़क को डबललेन करने के लिए
अभी पांच से छह दिन का वक्त और लग
सकता है। अधिकतम तापमान चंबा 32.5, कांगड़ा 32.0, सेऊबाग 32.1,
भुंतर 33.2, सुंदरनगर 29.7, बरठीं 32.9,
बिलासपुर 31.0, कल्पा 23.6, शिमला
23.0, कुफरी 18.9 और धौलाकुआं में
31.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज कि