सबकी खबर , पैनी नज़र

हिमरश्मि सरस्वती विद्या मंदिर में विद्यार्थियों को शिक्षा का उद्देश्य, जीवन के उच्च मानदंड और देश के लिए कार्य करने तथा सफल होने के सूत्र बताए।

आज शिमला विकासनगर स्थित हिमरश्मि सरस्वती विद्या मंदिर में वन्दना सत्र में विद्या भारती के अखिल संस्थान के अखिल भारतीय सीएसआर और अभिलेखागार प्रमुख प्रदीप कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा का उद्देश्य, जीवन के उच्च मानदंड और देश के लिए कार्य करने तथा  सफल होने के सूत्र  बताए। उन्होंने राफेल और चंद्रयान-3 की सफलता में विद्या भारती के पॉंच विद्यार्थियों के बारे में जी न्यूज की क्लिपिंग भी सुनाई जिसको सुनकर विद्यार्थी प्रेरित हुए। इस कार्यक्रम में हस्त्पा द्वारा हिमाचल में साइक्लिंग के उपयोग के बारे में साउथ अफ्रीका के केपटाउन से आए विश्व साइक्लिंग चैंपियन ऐलेक्स द्वारा जानकारी साझा की गई। साथ ही विद्यालय को रेसिंग साइकिलें भेंट की और अच्छे स्वास्थ्य के लिए साईकिल के उपयोग पर बल दिया। शिक्षा समिति हिमाचल के प्रांत अध्यक्ष मोहन सिंह केस्टा ने विश्व चैंपियन ऐलेक्स, भारत के साईक्लिंग चैंपियन अक्षित और हस्तपा के चेयरमैन मोहित सूद को टोपी और मफलर पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष कुशल शर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य महीधर प्रसाद, विद्यालय के प्रधानाचार्य घनश्याम वर्मा, हस्त्पा के कार्यकर्ता और विद्यालय के आचार्य गण सहभागी हुए।