सबकी खबर , पैनी नज़र

Vice President Venkaiah Naidu visits planted saplings in IIT campus | उपराष्ट्रपति Venkaiah Naidu का जोधपुर दौरा, आईआईटी परिसर में किया पौधारोपण

Jodhpur: उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू (M. Venkaiah Naidu ) ने जोधपुर प्रवास के दूसरे दिन आईआईटी जोधपुर (IIT Jodhpur) में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. उप राष्ट्रपति ने आईआईटी में जोधपुर सिटी नॉलेज एवं इनोवेशन कलस्टर (Jodhpur City Knowledge and Innovation Cluster) का उद्घाटन किया. साथ ही यहां प्रदेश की पहली फैब लैब की आधार शिला रखकर आईआईटी परिसर में पौधरोपण भी किया. 

यह भी पढ़ेंः दो दिवसीय दौरे पर जैसलमेर पहुंचे वाइस प्रेसिडेंट Venkaiah Naidu

इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra), मंत्री बीडी कल्ला (BD Kalla) भी मौजूद रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि आने वाला समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का है. यह तकनीक हर क्षेत्र में आगे आने वाली है और 2035 तक भारतीय अर्थव्यवस्था में यह तकनीक महत्वपूर्ण होगी. उन्होंने कहा कि यह सही है कि यह तकनीक जॉब कम करती है लेकिन इससे भविष्य में काम भी बढ़ेंगे. भारत का युवा जो लगातार अपग्रेड हो रहा है खास कर डेटा साइंस में उनके लिए बहुत फायदेमंद होगी. इस तकनीक से नए स्टार्टअप्स आएंगे. 

उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पावर आने वाले समय मे सरकार की नीतियों में भी महती भागीदारी नई निभाएगा. इसमे कृषि, स्वास्थ्य व गर्वनेंस में लाभ होगा. उन्होंने कहा कि तकनीक का लक्ष्य आम आदमी के जीवन को खुशहाल बनाना है और सरकार भी इसमे काम कर रही है.  कृषि के क्षेत्र में तकनीक उत्पादन बढ़ाएगी और इससे किसानों का जीवन स्तर बढ़ेगा. साथ हीं, तकनीक से लागातर फायदा होता है.

यह भी पढ़ेंः उपराष्ट्रपति Venkaiah Naidu पहुंचे जोधपुर, आईआईटी में रखी लैब की आधारशिला

उन्होंने कहा कि बैंक का काम तकनीक से आसान हुआ है, जब देश में खाते खोले गए तो कुछ लोगों ने कहा इससे क्या होगा लेकिन आज क्या हो रहा है. सरकारी योजनाओं में सीधे मदद लाभार्थी के खाते में जा रही है. यह बहुत बड़ी बात है. उन्होंने आईआईटी जोधपुर के अन्य शैक्षणिक संस्थानों के साथ मिलकर जो काम हो रहा है उसकी भी सराहना की. इससे पहले उपराष्ट्रपति वैकया नायडू, राज्यपाल कलराज मिश्र ने आईआईटी जोधपुर में जोधपुर सिटी नॉलेज एवं इनोवेशन कलस्टर का उद्घाटन किया. इस तरह के कलस्टर देश में दिल्ली, पुणे, चंडीगढ़, हैदराबाद और उड़ीसा में शुरू किए गए है. यह कलस्टर रीजनल सॉल्यूशन सेंटर के रूप में काम करेंगे. इसके अलावा उन्होंने 100 करोड़ की लागत से बनने वाली सेंसर लैब का शिलान्यास किया. 

Reporter-Bhawani Bhati

Source link

Leave a Comment