हिम-ऑंचल पेंशनर्ज़ संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री योग राज शर्मा द्वारा जारी विज्ञप्ति में सूचित किया जाता है कि हिम-ऑंचल पेंशनर्ज़ संघ द्वारा इस वर्ष अपना पेंशनर दिवस समारोह का प्रदेश स्तरीय समारोह दिनांक 17 दिसम्बर, 2024 को पेंशनर भवन, हमीरपुर के सभागार में मनाया जा रहा है। इसी के साथ ही प्रदेश इकाई की आम बैठक का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें पेंशनरों की लम्बित मांगों व समस्याओं पर मंथन करके संघ द्वारा सरकार से पेंशनरों की लम्बे अर्से से लम्बित मांगें पूरी करवाये जाने हेतु रणनीति की रूपरेखा तय की जाएगी।समारोह का शुभारंभ ठीक साढ़े दस बजे प्रातः होगा और दोपहर दो बजे समापन किया जाना अपेक्षित है। तत्पश्चात भोजन रसास्वादन के साथ ही अतिथिगण अपने गन्तव्य स्थान की ओर प्रस्थान करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश इकाई द्वारा 27.11.2024 को पत्र द्वारा समारोह व आम बैठक में सभी पदाधिकारियों व समस्त पेंशनरों को आमंत्रित किया गया है और अब समाचार पत्रों एवं व्हट्स एप्प के माध्यम से पुनः अधिक से अधिक संख्या में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया जाता है।
योग राज शर्मा प्रत्याशा अध्यक्ष