सबकी खबर , पैनी नज़र

मकान में अचानक आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख

रिकांगपिओ: जिला किन्नौर अक्पा में मकान में अचानक आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है। मकान में आग लगने से किसी तरह का जानी नुक्सान नहीं हुआ लेकिन कमरों में रखा सामान जलकर राख हो गया जिससे लाखों का आर्थिक नुक्सान हुआ है। बीती शाम अक्पा गांव में गोविंद सिंह के लकड़ी के मकान में अचानक आग लग गई तथा लकड़ी का मकान होने के कारण आग तेजी से फैलने लगी। मकान में आग लगने पर ग्रामीणों ने साथ मिलकर आग पर काबू पाना शुरू किया तथा इसकी सूचना अग्निशमन केंद्र रिकांगपिओ में दी जिस पर अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंच कर लगभग दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया लकड़ी का मकान होने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाया तब तक मकान के 6 कमरों के साथ उसमें रखा समान भी जलकर राख हो गया।