सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

December 2, 2025 1:06 pm

शिमला में ब्रेन स्ट्रोक अवेयरनेस पर वॉकथॉन में 500 लोगों ने हिस्सा लिया

शिमला, 30 नवंबर: रविवार को मॉल रोड पर हमें पर वॉकथॉन में करीब 500 लोगों ने हिस्सा लिया। वॉकथॉन एल्केमिस्ट ओजस हॉस्पिटल पंचकूला ने ऑर्गनाइज़ किया था, जिसका मकसद ब्रेन स्ट्रोक के लक्षणों को पहचानने के बारे में अवेयरनेस बढ़ाना और जान बचाने के लिए समय पर मेडिकल मदद की अहमियत बताना था।
इस इवेंट में चीफ गेस्ट शिमला के मेयर सुरिंदर चौहान, डिप्टी मेयर उमा कौशल और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान ने ब्रेन स्ट्रोक मैनेजमेंटपर समय पर एक्शन लेने के लिए लोगों को जागरूक करने के एल्केमिस्ट ओजस हॉस्पिटल के इनिशिएटिव की तारीफ़ की।
इस मौके पर, एल्केमिस्ट ओजस हॉस्पिटल पंचकूला में सीनियर कंसल्टेंट न्यूरोलॉजी डॉ. गौरव जैन, सीनियर कंसल्टेंट ब्रेन और स्पाइन स्पेशलिस्ट डॉ. प्रशांत मसकारा, कंसल्टेंट न्यूरोलॉजी डॉ. इकबाल सिंह और एसोसिएट डायरेक्टर डिपार्टमेंट ऑफ़ न्यूरोसर्जरी डॉ. मनीष बुद्धिराजा ने ब्रेन स्ट्रोक मैनेजमेंट और इसके इलाज के बारे में कई बातें शेयर कीं।
समय पर इलाज और बचाव की देखभाल की ज़रूरी भूमिका पर ज़ोर देते हुए, डॉ. गौरव जैन ने कहाकि लाइफस्टाइल में बदलाव और रेगुलर चेकअप ब्रेन स्ट्रोक से लड़ने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
सीएफओ एल्केमिस्ट ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स सोफिया मिश्रा ने कहा, “वॉकथॉन को मिले ज़बरदस्त रिस्पॉन्स में हर पार्टिसिपेंट की एनर्जी और कमिटमेंट से हम कम्युनिटी को ब्रेन स्ट्रोक के बारे में अवेयरनेस पर अपने मकसद में सफल रहें।