मंडी 10 जनवरी । 11 से 16 जनवरी, 2022 तक 22 केवी कोटली फीडर के तहत स्पर लाईनों की आवश्यक मुरम्मत और रख रखाव का कार्य किया जायेगा । यह जानकारी सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल साईगलू हुक्म चंद ने देते हुए बताया कि मुरम्मत के कारण 11 से 13 जनवरी तक ईलाका भरगांव, डवाहण, चनालसा, टिल्ला व तरयासल तथा 14 व 16 जनवरी तक ईलाका महोग, अलग व साथ लगते गांव की विद्युत आपूर्ति प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक बाधित रहेगी ।
उन्होंने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है ।
Post Views: 4