सबकी खबर , पैनी नज़र

एबीवीपी एचपीयू इकाई ने परीक्षा नियंत्रक को सौम्पा ज्ञापन

परीक्षा परिणामों में आ रही अनियमितताओं को दूर करने की उठाई मांग। बीएड के रेगुलर छात्रों को डिग्री पूरा करने के लिए 5वर्षों का समय देने की उठाई मांग

शिमला (हिमदेव न्यूज़) 31 अगस्त 2022 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा मंगलवार दोपहर को कुलपति महोदय को ज्ञापन सौम्पा गया। विद्यार्थी परिषद ने इस ज्ञापन के माध्यम से मांग कि शारीरिक शिक्षा विभाग में छात्रों को आ रही विभिन्न समस्याओं का जल्द से जल्द विवि प्रशासन समाधान करे। इकाई अध्यक्ष आकाश नेगी ने अपनी मांगों को विस्तार से बताते हुए कहा कि बीएड की परीक्षा जो कि 25 सितम्बर को होने जा रही है उसकी तिथि को आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि उक्त दिन शोध की प्रवेश परीक्षा भी है। बहुत से छात्रों ने शोध प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भरा है लेकिन उस दिन बीएड की परीक्षा होने के कारण वो छात्र असमंजस की स्थिति में हैं। इसीलिए छात्र हित को देखते हुए बीएड की परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाया जाए ताकि छात्र शोध की प्रवेश परीक्षा में भाग लें सकें। अपनी दूसरी मांग को लेकर आकाश ने कहा कि बीएड के रेगुलर छात्रों को अपनी डिग्री पूरी करने के लिए 5 वर्षों का समय दिया जाए। अपनी तीसरी मांग को लेकर आकाश ने कहा कि परीक्षा परिणामों में आ रही अनियमितता को दूर किया जाए। बीते कई वर्षों से विवि प्रशासन परीक्षा परिणाम समय पर घोषित नहीं कर पा रहा है। स्नातक के अलावा स्नातकोत्तर स्तर के कोर्सेज केे परिणाम समय पर घोषित न होने से विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। विवि प्रशासन का छात्रों के प्रति ऐसा रवैया कहीं न कहीं उनकी कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़े करता है। आकाश ने विवि प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आने समय में इन मांगों के ऊपर सकारात्मक निर्णय नहीं लिए गए तो विद्यार्थी परिषद उग्र से उग्र आंदोलन करेगी और इसके लिए विवि प्रशासन स्वंय जिम्मेदार रहेगा।