नई दिल्ली: भारत में आने वाले फेस्टिव सीजन के दौरान आतंकी टिफिन बॉक्स को IED बनाकर बम धमाके की साजिश रच रहे हैं. इसे लेकर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया है. भारत की खुफिया एजेंसियों ने कहा है कि भारत में हमला करने के लिए आतंकी पाकिस्तान से घुसपैठ कर की पूरी कोशिश कर रहे हैं. आतंकी छोटे-छोटे ग्रुप बनाकर भारत में घुसपैठ करना चाहते हैं. कहा जा रहा है कि ये पूरा प्लान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने बनाया है.
भारत पर हमले का अलर्ट
अफगानी आतंकियों का लेकर भी खुफिया एजंसियों ने अलर्ट किया है. एजेंसियो का कहना है कि अफगानी आतंकियों के साथ लश्कर-ए-तैयबा (LET), हरकत उल अंसार, हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी भी भारत पर हमले की फिराक में हैं. Zee News के पास मौजूद एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान में बदले हालात के बाद पहली बार खुफिया एजेंसियों ने हमले का अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें- धर्मांतरण मामले में पाकिस्तान का कनेक्शन आया सामने, फंडिंग के साथ मिल रहा था तकनीकी सपोर्ट
घुसपैठ की फिराक में आतंकी
खुफिया एजेंसियों द्वारा जारी किए गए अलर्ट में बताया गया है की पाकिस्तान के तहसील निकियाल सेक्टर के आतंकी कैंप में 35-40 आतंकी भारत में घुसपैठ करने को तैयार कर रहे हैं. जिसमें लश्कर-ए-तैयबा, हरकत उल अंसार और अफगानी आतंकी शामिल हैं.
साथ ही ये भी जानकारी दी गई है की LET और हरकत उल अंसार के 4-5 आतंकियों ने PoK में निकियाल डिस्ट्रिक्ट के KATHAR एरिया में एक गाइड के घर पर भी शरण ले रखी है. जो भारत में घुसपैठ करने की ताक में हैं.
ऐसे भी इनपुट भी मिले है जहां लश्कर के 5 आतंकी पाकिस्तान की पुंछ नदी, झलास एरिया और सालोतरी इलाके से ट्यूब और SNORKELING (पानी में सांस लेने वाली नली) की मदद से भारत में घुसपैठ करने की तैयारी में हैं.
ISI की बड़ी साज़िश का खुलासा
वहीं खुफिया एजेंसियों के जरिए ये भी अलर्ट जारी किया गया है की पाकिस्तान की एजेंसी ISI आने वाले त्यौहारों के दौरान भारत में बम धमाकों का प्लान बना रही है. आतंकी भीड़ वाली जगहों को टारगेट कर सकते हैं. ये बम लंच बॉक्स के जरिए IED बनाकर किया जाना है जिसके लिए आतंकियों, गोला बारूद और पैसों की तैयारी की जा चुकी है.