सबकी खबर , पैनी नज़र

चिकित्सा खंड सुन्नी के अंतर्गत चिकित्सा अधिकारियों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अनीमिया मुक्त भारत की ट्रेनिंग

सुन्नी ( हरीश गौतम ) 03 सितंबर, 2022:
चिकित्सा खंड सुन्नी के अंतर्गत चिकित्सा अधिकारियों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अनीमिया मुक्त भारत की ट्रेनिंग तथा डिजिटल हेमोगलोगलबिनोमीटर के इस्तेमाल के SOP पर प्रशिक्षण दिया गया। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण भाटिया सुन्नी ने बताया कि जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेखा चोपड़ा के दिशानिर्देश व जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ मनीष सूद के अधीन चिकित्सा अधिकारियों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अनीमिया मुक्त भारत पर प्रशिक्षण किया गया। शनिवार को चिकित्सा खण्ड सुन्नी के अन्तर्गत डॉ आर्चित शर्मा ने 8 चिकित्सा अधिकारी प्रभारी व 6 स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रभारी और 2 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को अनीमिया मुक्त भारत सहित डिजिटल हेमोगलोगलबिनोमीटर इस्तेमाल के SOP पर भी प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि 8 चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को डिजिटल हेमोग्लोबिनोमीटर सरकार द्वारा दिये गए हैं और इस प्रशिक्षण उपरांत 6 माह से 6 वर्ष तक के सभी बचे( लाभार्थियों) की अनीमिया जांच की जाएगी। इसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, प्राथमिक विद्यालय अध्यापक व आशा कार्यकर्ता लाभार्थियों को स्वास्थ्य केंद्रों पर निर्धारित दिवस पर अनीमिया के लिए जांच हेतु प्रेरित करेगी। उन्होंने बताया कि आज खण्ड स्तरीय मासिक बैठक भी सम्पन्न हुई साथ ही कार्डियोलॉजी विभाग IGMC शिमला द्वारा सभी चिकित्सा अधिकारी; स्वास्थ्यकार्यकर्ता; सामुदायिक स्वास्थ्यकार्यकर्ता को RHEUMATIC FEVER व इसके सन्दर्भ में ARM प्रोग्राम पर डॉ रितेश कुमार चिकित्सक कार्डियोलॉजी IGMC शिमला व टीम द्वारा ट्रेनिंग व डिस्प्ले बैनर भी वितरीत किये गए।