



हितेश शर्मा/दुर्गः छत्तीसगढ़ का भिलाई देश भर में लोहे की पटरियों को ढालने के लिए जाना जाता है. लेकिन इसी शहर की खास बात यह भी है कि यहां से नेशनल व इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ियों की पहचान भी होती है. इंटरनेशनल स्टेडियम और खेलों में कोचिंग की पहचान बना चुके शहर से इस बार अंडर-23 फुटबॉल नेशनल टीम में प्रतीक सिंह का भी चयन हुआ. जो इसी महीने के अंत में एशिया कप में देश का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे.
एशिया कप में दिखाएंगे खेल
UAE में 25 अक्टूबर से अंडर-23 एशिया कप का क्वालिफाइंग राउंड खेला जाएगा. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन में एशिया कप के क्वालिफाइंग राउंड के लिए इंडियन टीम की घोषणा की गई. इस टीम में भिलाई के सेक्टर 1, क्वार्टर 6 बी के निवासी प्रवीण सिंह के बेटे प्रतीक कुमार सिंह का चयन भी हुआ है. अबुधाबी में क्वालिफाइंग राउंड होगा, जिसके लिए इंडिया कैंप 17 अक्टूबर को बेंगलुरु में आयोजित होगा.
यह भी पढ़ेंः- Rich List 2021: ये हैं मध्य प्रदेश के सबसे अमीर शख्स, इंदौर के इन उद्योगपतियों ने बनाई टॉप करोड़पतियों में जगह!
बचपन से फुटबॉल के प्रति समर्पित
छत्तीसगढ़ व अविभाजित मध्य प्रदेश में यह पहला ही अवसर है, जब भिलाई के प्रतिभावान फुटबॉल खिलाड़ी का इंडियन टीम में चयन हुआ. प्रतीक गोलकीपर की भूमिका निभाते हैं, वह डीएवी हुडको भिलाई व शंकरा सेक्टर 10 के विद्यार्थी रह चुके हैं. बचपन से फुटबॉल के प्रति समर्पण के कारण उन्हें छत्तीसगढ़ अंडर-19, एटीके मोहन बगान कलकत्ता और चेन्नई सिटी एफसी के लिए खेलने का मौका मिल चुका है.
पिता खेल चुके हैं संतोष ट्रॉफी
प्रतीक के पिता प्रवीण सिंह भी फुटबॉल खिलाड़ी थे, वह संतोष ट्रॉफी कोच व सेल के सेलेक्टर भी रह चुके हैं. प्रतीक इस वक्त प्रतीक नरोका एफसी मणिपुर में प्रैक्टिस कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः- Bhind Road Accident: NH-719 पर बस और डंपर में जबरदस्त भिड़ंत, 7 की मौत, 15 घायल
WATCH LIVE TV