सबकी खबर , पैनी नज़र

Bhilwara son killed mother robbed jewelry threw her body in well | Bhilwara: कलयुगी बेटे ने कर्ज उतारने के लिए की मां की हत्या, गहने लूट कुएं में फेंका शव

Bhilwara: राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara News) जिले में कॉलेज के दोस्‍तों को ऑनलाइन सट्टे में रुपये कमाते देख एक युवक को भी ऑनलाइन सट्टे की ऐसी लत लगी कि वो 7 लाख रुपये का कर्जदार हो गया. वहीं, जब कर्ज उतार नहीं पाया तो अपनी ही बड़ी मां को लुटकर हत्‍या कर शव को कुएं में फेंक दिया. 

जिले के बागोर थाना क्षेत्र के रेवाडा ग्राम में 19 सितम्‍बर को खेत के कुएं के अन्‍दर सुखी देवी का शव मिलने पर पुलिस ने जब एफएसएल और डॉग स्‍काउड की मदद ली तो खोजी कुत्‍ता घटना स्‍थल से मृतका के घर तक आकर रूक गया. तब पुलिस को शक हुआ कि हत्‍या का आरोपी कोई परिजन हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः REET भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करवाने का मामला, दो शिक्षकों को किया गया निलंबित

पुलिस ने मृतका सुखी देवी के भतीजे नवीन शर्मा पर शक के आधार पर शिकंजा कसा तो वह पुलिस की कडाई के आगे टीके ना सका और टूट गया. हत्‍या के आरोपी नवीन शर्मा की गिरफ्तार के बाद कई चौकानें वाले खुलासे हुए है. आरोपी ने 6 महीनें पहले ऑनलाइन रमी गैम खेलना शुरू किया था और उसको इसका इतना चस्‍का लग गया कि रुपये जीतने के लालच में वो 7 लाख रुपये का कर्जदार हो गया. 

वही, जब कर्ज नहीं दे पाया तो उसने अपनी ही बड़ी मां के गहने लूट उसकी हत्‍या की साजिश रच डाली. बागोर थानाधिकारी अय्यूब खान ने कहा कि रेवाड़ा ग्राम में एक महिला की हत्‍या किया हुआ शव कुएं में मिलने पर शव को बाहर निकलवाया गया. घटना स्‍थल पर मृतका के कुछ सोने के आभूषण मिले थे. डॉग स्‍काउड द्वारा घटना स्‍थल से मृतका के घर तक जाकर रूक जाने से यह प्रति‍त हुआ की हत्‍या मृतक के किसी परिजन द्वारा की गई है. 

यह भी पढ़ेंः REET Exam में फर्जीवाड़ा, पत्नी की जगह पति ने दी परीक्षा

इस बिन्‍दु को ध्‍यान में रखते हुए मृतका के देवर के लड़के नवीन कुमार पर संदेह होने से अनुसंधान किया गया. उसके द्वारा रमी खेल में हार कर कर्जदार हो जाने से अपनी बड़ी मां के गहने बेचकर कर्ज उतारने की साजिश के तहत लूट सहित हत्‍या की गई. आरोपी युवक नवीन कुमार के खिलाफ हत्‍या, लूट और हत्‍या के सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.   

Reporter- Dilshad Khan

Source link

Leave a Comment