प्रदीप शर्मा/भिंडः भिंड जिले से हत्या का एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसे घर पीछे खेत में दफना दिया. घटना बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि मामला अवैध संबंध का था. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बंदूक की बटों से पीट-पीटकर की हत्या
दरअसल, मामला भिंड जिले के फूप थाना इलाके के जनौरा गांव के रहने वाले मन्नू पाल की शादी तीस साल पहले कुसुम पाल से हुई थी, मनु पाल के भिंड स्थित किसी महिला से अवैध संबंधों को लेकर के दोनों के बीच अक्सर तकरार चली आ रही थी. बताया जा रहा कि पति ने पत्नी के मामूली ताना मारने पर बंदूक की बटों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. जबकि आरोपी ने शव घर के पीछे खेत में गड्ढा खोदकर दफना दिया.
ताना बर्दाश्त नहीं कर सका पति
बताया जा रहा है कि चार दिन पहले मन्नू पाल ने अपनी पत्नी से अपने कपड़े धोने के लिए कहा था, जिस पर उसकी पत्नी कुसुम ने ताना देते हुए कहा कि जहां तुम जा रहे हो वही कपड़े धुलवा लेना. इसी ताने से आक्रोशित होकर के मन्नू पाल ने पहले तो पत्नी कुसम की डंडे से पिटाई की. उसके बाद बंदूक उठा लाया और बंदूक की बटों से कुसुम की तब तक पिटाई की तब तो उसकी जान नहीं निकल गई. घटना के बाद मन्नू पाल ने अपनी मां बिसना देवी और बेटी सोना से पत्नी का भिंड अस्पताल इलाज करने का बहाना बनाया और उसे ट्रैक्टर में डालकर घर के पीछे खेतों में गड्ढा खोदकर दबा दिया, जबकि वह मौके से फरार हो गया.
मां और बेटी को धमकाया
आरोपी ने घर से निकलने से पहले अपनी मां और बेटी को धमकाते हुए कहा कि इस घटना की चर्चा किसी से नहीं करनी है, नहीं तो उनके लिए भी ठीक नहीं होगा. दूसरे दिन आरोपी मन्नू ने अपनी बेटी को उसके ससुराल नयागांव भेज दिया और खुद फरार हो गया.
इस तरह हुआ मामले का खुलासा
मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतक कुसुम पाल की मां ने जब उसे फोन लगाया तो 2 दिन तक फोन रिसीव नहीं हुआ. जिसके बाद उसने कुसुम की बेटी को फोन किया, जिसके बाद मृतका के मायके वालों को पूरी घटना का जानकारी लगी. घटना की जानकारी मिलते ही ग्वालियर में रहने वाले कुसुम पाल के भाई विनोद पाल ने पुलिस में बताया कि उसके बहनोई मनु पाल ने उसकी बहन कुसुम थी हत्या कर शव को खेत में छिपा दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जानोरा गांव पहुंची. जहां पुलिस ने आरोपी मनु पाल की मां बिसना बाई से बातचीत की, तो उन्होंने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी.
घटना की सटीक जानकारी मिलते ही फूप थाना पुलिस ने जेसीबी मशीन बुलाकर खेत की पांच जगह खुदाई करवाई तब कहीं जाकर के 5 घंटे की मशक्कत के बाद रात 12 बजे शव बरामद हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्वालियर भिजवा कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. अटेर के एसडीओपी सुरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा होगा.
ये भी पढ़ेंः कोरोना की तर्ज पर फैल रहा वायरल-डेंगू! प्रशासन का आदेश- घर में मिला लार्वा तो देना होगा इतने हजार का जुर्माना
WATCH LIVE TV