



Jhunjhunu: राजस्थान से शोक भरी खबर सामने आई है. पूर्व विधायक सूरजमल ने मंगलवार को हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया. सूरजमल 95 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.
ये भी पढ़ें-फाटक के किनारे चलते-चलते अचानक ट्रेन के आगे कूद गई महिला, देखने वालों के उड़े होश.
बता दें कि सूरजमल चौथी विधानसभा में सूरजगढ़ से विधायक थे. वह पहली बार अपनी गांव में सड़क और बिजली लेकर आए थे. उनका जीवन सादगी से भरा हुआ था, उनके किसी प्रकार की लग्जरी सेवा की महत्वकांक्षा नहीं थी. सूरजमल के गाड़ी थी, ना बंगला और ना ही कोई नौकर चाकर था.
ये भी पढ़ें-Rajasthan: ‘जन सूचना पोर्टल’ से हर रोज लाखों लोगों को फायदा, सरकार को मिली बड़ी कामयाबी.
वह राजनीति से रिटायरमेंट के बाद घर पर ही रहते थे. वह साल 1967-72 तक स्वतंत्र पार्टी से विधायक चुने गए थे, जिसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे. सूरजमल के निधन पर नेताओं ने शोक जताया है. विधायक बृजेंद्र ओला, डॉ. राजकुमार शर्मा, रीटा चौधरी, जेपी चंदेलिया, डॉ. जितेंद्रसिंह ने शोक जताया.
Report- Sandeep Kedia