सबकी खबर , पैनी नज़र

मजबूत संकल्प के साथ सत्ता में वापसी करेगी भाजपा : सुरेश कश्यप

शिमला (हिमदेव न्यूज़) 07 नवंबर, 2022 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र एक मजबूत संकल्प पत्र कहा जा सकता है जिसमें समाज के हर वर्ग का ख्याल रखा है
भाजपा संकल्प पत्र में महिला एवं बाल विकास को महत्वपूर्ण दर्जा दिया गया है यह पहली बार है कि किसी राजनीतिक दल ने अपने दृष्टि पत्र में महिलाओं को विशेष स्थान दिया है
हम मुख्यमंत्री शगुन योजना को अपग्रेड कर बीपीएल परिवार को लड़कियों की शादी के लिए वित्तीय सहायता को ₹31000 से बढ़ाकर ₹51000 करेंगे
हम छठी से 12वीं कक्षा तक की स्कूल की छात्राओं को साइकिल और उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली लड़कियों को स्कूटर उपलब्ध करवाएंगे
हम 500 करोड़ रुपए का एक कोष स्थापित करेंगे जिसके माध्यम से महिला उद्यमिता को होम स्टे स्थापित करने के लिए ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा
भाजपा महिला एवं सहायता समूह को दिए जाने वाले ऋणों की ऊपरी सीमा को बढ़ाकर उन्हें सशक्त बनाएंगे और उन्हें दिए जाने वाले ऋण पर लगने वाले ब्याज दर को घटाकर 2% करेंगे
हम मां और बच्चे के उचित स्वास्थ्य और देखभाल को सुरक्षित करने के लिए गर्भवती महिलाओं को ₹25000 की राशि प्रदान करेंगे
हम राज्य के सभी 12 जिलों में से प्रत्येक में दो बालिका छात्रावासों का निर्माण करेंगे जो कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली लड़कियों को समर्पित होगा
हम राज्य की सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में महिलाओं को 33% आरक्षण सुनिश्चित करेंगे ।
सुरेश ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है की महिलाओं के समर्थन से भाजपा पूर्ण बहुत से सरकार बनाएगी !