सबकी खबर , पैनी नज़र

Blackmailing gang active in Chomu victim of municipality chairman | Chomu में ब्लैकमेल करने वाला गिरोह सक्रिय, नगर पालिका चेयरमैन को बनाया शिकार

Chomu: राजधानी जयपुर (Jaipur News) के चौमूं कस्बे में इन दिनों न्यूड वीडियो कॉल कर लोगों को ब्लैकमेल (Blackmail) करने वाली हसीनाओं का गिरोह सक्रिय हो गया है. यह खबर आपको जानना इसलिए भी जरूरी है कि कहीं आप भी इन हसीनाओं के चक्कर में ना फंस जाए. किसी भी अनजान नंबर (Unknown Number) से आने वाले वीडियो कॉल (Video Call) को उठाने से पहले एक बार जरूर सोच ले. 

यह भी पढ़े- REET Exam 2021 में नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार

कई लोग इनके झांसे में आकर ब्लैकमेल भी हो चुके हैं. इस बार इस गिरोह ने चौमूं नगर पालिका चेयरमैन विष्णु सैनी (Vishnu Saini) को अपना शिकार बना लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 22 सितंबर को एक वाट्सअप नंबर (Whatsapp Number) से चेयरमैन के मोबाइल नंबर पर दो-तीन बार वीडियो कॉल किया गया. इसमें महिला का न्यूड वीडियो नजर आया तो चेयरमैन ने कॉल काट दिया.

यह भी पढ़े- Alwar: व्यापारी के साथ दिल दहलाने वाली वारदात, हथियारों के दम पर हुई लाखों की लूट

इस पूरे मामले को लेकर चेयरमैन विष्णु सैनी ने एसीपी राजेंद्र निर्माण को परिवाद पेश किया है. जिस पर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. शिकायत में लिखा है कि इस तरह से न्यूड वीडियो कॉल करके मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. चौमूं थाना पुलिस (Chomu Police) अब पूरे मामले को गंभीर मानकर जांच पड़ताल में जुट गई है.

Source link

Leave a Comment