सबकी खबर , पैनी नज़र

राजकीय महाविद्यालय कोटशेरा मे आज स्वच्छता अभियान का आयोजन

शिमला, 30 सितंबर, 2024: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा आज शिमला के राजकीय महाविदयालय कोटशेरा में सफाई अभियान चलाया गया जिसमे 40 लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर कोटशेरा कॉलेज के उप प्रधानाचार्य पी. डी. कौशल, एन. एस. एस. के प्रभारी श्री जितेंदर वर्मा व श्रीमति स्नेह उपस्थित रहे । इस उपलक्ष मे प्लास्टिक मुक्त बनने का संकल्प किया गया। जिला युवा अधिकारी मनीषा शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम 2 अक्तूबर तक इसी प्रकार पूरे जिला मे चलाया जाएगा । उन्होने कहा कि जिला शिमला मे 5500 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक इकठ्ठा करने का लक्ष्य रखा गया है जो सभी संस्थाओं के सहयोग से पूरा किया जाएगा । 15 दिवसीय अभियान के दौरान सफाई अभियान से एतिहासिक और पर्यटन स्थलों के साथ साथ गाँव के सोंदर्यकर्ण और अमृत सरोवरों की सफाई की जाएगी।

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में माई भारत के बैनर तले 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का आगाज देश मे कार्यरत 623 केन्द्रों के माध्यम से किया जाएगा । इसमे देश के युवा मण्डल स्थानीय इकाई में सहभागिता निभाएंगे इन कार्यक्रमों मे युवा सदस्यों के अतिरिक्त शैक्षणिक संस्थानों, महिला मंडल, स्वयं सहायता समूहों और एन. एस. एस. स्वयंसेवी सहित लगभग 200 युवा भाग लेंगे।