सबकी खबर , पैनी नज़र

CM Shivraj chairmanship will be formed Export Promotion Council in Madhya Pradesh mpap | CM शिवराज बोले-विदेशों में बेचेंगे MP के प्रोडक्ट, बनेगी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, अधिकारियों को दिखाई सख्ती

भोपालः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल प्रदेश में चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित वाणिज्य उत्सव के मौके पर मध्य प्रदेश ट्रेड पोर्टल का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम शिवराज ने उद्योग विभाग के अफसरों को भी संबोधित किया. सीएम शिवराज ने बताया कि मध्य प्रदेश में बने उत्पादों को विदेशों में बेचने के लिए अब एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल बनाई जाएगी. जिसका गठन सीएम की अध्यक्षता में ही किया जाएगा, जिसके बाद प्रदेश के लोकल सामानों को भी विदेशों में बेचना शुरू किया जाएगा. 

एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल का होगा गठन 
सीएम शिवराज ने कहा कि ”हमारे उद्योगों को अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में अग्रणी होना होगा, इसके लिए एक्सपोर्ट किये जाने वाले उत्पादों को वैश्विक बाजार के अनुरूप बनाना होगा. बाजार और सरकार मिलकर काम करेंगे. मुझे यह बताते हुए खुशी है कि हम फार्मा, टैक्सटाइल्स, एग्रीकल्चर और इलेक्ट्रॉनिक्स में भी कुछ न कुछ एक्सपोर्ट कर रहे हैं.  इसलिए हमने मध्यप्रदेश एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के गठन करने का फैसला किया मध्यप्रदेश में निवेश बढ़ रहा है। रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं.”

अफसरों को दी हिदायत 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिंटो हॉल में कार्यक्रम दौरान मंच से अधिकारियों की सरकारी योजनाओं को लेकर रिपोर्ट पर सवाल उठाए. सीएम ने खुले मंच से योजनाओं को लेकर कहा कि ”अधिकारियों की मंत्रालय प्रजेंटेशन ओर जनदर्शन के दौरान हकीकत बताई. सीएम बोले मंत्रालय में बैठो तो रंगीन पिक्चर पेश होता है कि आनंद की वर्षा हो रही है और फील्ड में जाओ और जनता से पूछो तो आनंद का पता चलता है की कहा कितना पहुंचा.”

गरीबों को पक्की छत दी जाएगी
सीएम शिवराज ने कहा कि विकास की योजनाओं में गरीबों को स्थान देना जरूरी है, हमने संकल्प लिया है कि हम झुग्गी-मुक्त शहर बनाएंगे. गरीबों को पक्की छत दी जाएगी. जनकल्याण और सुराज अभियान के अंतर्गत विकास कार्यों का लोकार्पण और वित्त आयोग की राशि का वितरण किया. मध्यप्रदेश की 30 प्रतिशत से ज्यादा आबादी अब हमारे शहरों में रहती है. पहली जरूरत शहरों में स्वच्छता की है. इस समय डेंगू की समस्या है. हमें डेंगू को फैलने से रोकने के लिए स्वच्छता रखना है. मध्यप्रदेश देश में स्वच्छता के मामले में सबसे ऊपर है

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनदर्शन के तहत प्रदेश की जनता से सीधे मिल रहे हैं. बिना किसी प्रोटोकॉल के जनता से सरकारी योजनाओं का फीडबैक ले रहे हैं और कई जगह सरकारी योजनाओं को लेकर भ्रष्टाचार की शिकायत मिली है तो सीएम ऑन द स्पॉट कार्रवाई भी की है. तो वहीं दूसरी तरफ मंत्रालय में बैठे अधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर जो प्रेजेंटेशन देते हैं उसमें कहीं कोई खराबी का जिक्र नहीं होता. इसी को लेकर सीएम ने यह बात कही. 

सीएम शिवराज ने कहा कि कई बार काम अफसर चालाकी करते हैं. मुख्यमंत्री कहां का है, उसके गृह क्षेत्र और विधानसभा क्षेत्र पर ही वो फोकस करते हैं. जिन योजनाओं पर मुख्यमंत्री का फोकस होता है, सिर्फ उसी पर उनका ध्यान रहता है. बाकी योजनाओं को वे याद तक नहीं रखते. कई बार 1 साल पहले की गई घोषणा तक पर अमल नहीं होता. लेकिन ऐसा नहीं है. 

सीएम शिवराज ने दिखाई थी सख्ती 
दरअसल, हाल ही में हुई कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार को लेकर अपनी कड़ी नाराजगी जताई थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनदर्शन यात्रा के दौरान निवाड़ी में पीएम आवास के नाम पर कोई गड़बड़ी का जिक्र करते हुए चेतावनी दी थी, कि मैं ऐसे लोगों को छोडूंगा नहीं. अभी निलंबित कर जांच बैठा दी है. मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माण में गड़बड़ियों को लेकर भी अधिकारियों को झाड़ लगाई थी. 

ये भी पढ़ेंः MP में तेजी बढ़ रहा डेंगू का डंक: उज्जैन में हुई पहली मौत, जिले में अब तक मिले 134 से ज्यादा मरीज

WATCH LIVE TV

Source link

Leave a Comment