



भोपालः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ओएसडी आनंद शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. खास बात यह है कि सीएम के ओएसडी आनंद शर्मा का इस्तीफा मंजूर भी कर लिया गया है. आनंद शर्मा सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं. वह मध्य प्रदेश के कई जिलों के कलेक्टर और कमिश्नर भी रह चुके हैं. वह सीएम शिवराज के भरोसेमंद अफसरों में से एक माने जाते हैं.
कई जिलों के कलेक्टर रह चुके हैं आनंद शर्मा
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ओएसडी आनंद शर्मा के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं. वह सागर और उज्जैन संभाग के कमिश्नर रह चुके हैं. इसके अलावा शर्मा राजगढ़ और विदिशा जिले के कलेक्टर की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें सीएम का ओएसडी नियुक्त किया गया था. आज शाम उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है. खास बात यह है कि सरकार ने उनका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से मंजूर भी कर लिया.
सीएम शिवराज के हैं भरोसेमंद
दरअसल, आनंद शर्मा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेहद भरोसेमंद अफसरों में से एक माने जाते हैं. इसलिए प्रदेश में होने वाले उपचुनावों का ऐलान होने के बाद आचार संहिता लगते ही उन्होंने अपना त्यागपत्र मुख्यमंत्री को भेज दिया.
यह हो सकती है इस्तीफा देने पीछे की वजह
सूत्रों के मुताबिक वह चुनाव के इस दौर में मुख्यमंत्री के साथ रहेंगे. दरअसल, माना जा रहा है कि अगर आनंद शर्मा इस्तीफा नहीं देते तो वह सीएम शिवराज के साथ चुनावी सभाओं में शामिल नहीं हो पाते. ऐसे में अब इस्तीफा देने के बाद वह प्रचार में मुख्यमंत्री के साथ रह सकेंगे. बता दें कि कुछ साल पहले आईएएस अफसर अरुण भट्ट ने भी इसी के चलते मुख्यमंत्री के ओएसडी पद से इस्तीफा दिया था.
प्रदेश की चार सीटों पर होने हैं उपचुनाव
दरअसल, प्रदेश की एक लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. जिनमें खंडवा लोकसभा सीट के अलावा रैगांव, पृथ्वीपुर और जोबट सीट शामिल हैं. 11 अक्टूबर से नामांकन भरे जाएंगे, जबकि 30 अक्टूबर को मतदान होगा और 3 नवंबर को चारों सीटों के परिणाम आएगे. बता दें कि खंडवा, निवाड़ी, अलीराजपुर और सतना जिले के कुछ हिस्सों में आर्दश आचार संहिता लागू रहेगी. जहां उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही बीजेपी और कांग्रेस में प्रत्याशियों के चयन के लिए भी माथापच्ची शुरू हो गई.
ये भी पढ़ेंः शिवराज के मंत्रियों ने भरा उपचुनावों में जीत का दम, कहा-कांग्रेस का भरोसा फिर टूटेगा
WATCH LIVE TV