सबकी खबर , पैनी नज़र

Coronavirus cases increasing rapidly in Mizoram, infection rate reached 16.39 percent | Mizoram में तेजी से बढ़ रहे Coronavirus के मामले, 16.39 प्रतिशत पर पहुंची संक्रमण दर

आइजोल: पूर्वोत्तर भारत के मिजोरम (Mizoram) में कोरोना (Coronavirus) का तेजी से बढ़ता संक्रमण चिंता का विषय बन रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 16.39 फीसदी हो गई है, जो देश में सबसे ज्यादा है. 

मिजोरम में 16.39 प्रतिशत हुई कोरोना संक्रमण दर

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक केरल में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) दर 4.77 और मिजोरम में 16.39 प्रतिशत है. मिजोरम (Mizoram) की आबादी करीब 11 लाख है. इसके बावजूद वहां पर कोरोना से अब तक 241 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना के 72 हजार 883 नए मामले सामने आए हैं. 

करीब 6.5 प्रतिशत आबादी हुई कोरोना संक्रमित 

राज्य के कोरोना डाटा के विश्लेषण में पाया गया कि मिजोरम की 6.5 प्रतिशत से अधिक आबादी कोरोना संक्रमित हो चुकी है. इस राज्य की सीमा म्यांमार और बांग्लादेश से मिलती है. मिजोरम (Mizoram) के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि राज्य में कोरोना (Coronavirus) के मामले बढ़े हैं लेकिन रिकवर होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. राज्य में कोरोना की रिकवरी दर 82.74 फीसदी है और राष्ट्रीय स्तर पर 97.58 फीसदी है.

राज्य में सबसे कम मृत्यु दर

राज्य के एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी पचुआ लालमलसामा ने कहा कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं. हो सकता है कि इसी वजह से कोरोना (Coronavirus) के मामलों की संख्या बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि राज्य की कोरोना मृत्यु दर 0.33 प्रतिशत है, जो भारत में सबसे कम है. 

ये भी पढ़ें- शख्स के अकाउंट में गलती से आए पैसे, कहा-‘PM मोदी ने मुझे पैसे भेजे’; नहीं करूंगा वापस’

फिलहाल कोरोना के 13 हजार सक्रिय मामले

लालमलसावमा ने कहा कि राज्य में फिलहाल कोरोना (Coronavirus) के 13 हजार 369 सक्रिय मामले हैं. वहीं 59 हजार 273 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं. राज्य टीकाकरण अधिकारी लालजावमी ने कहा कि करीब 6.72 लाख लोगों को टीका लगाया गया है. इनमें से अब तक तीन लाख से अधिक लोगों को दोनों टीकों की खुराक मिल चुकी है.

LIVE TV

Source link

Leave a Comment