



सुन्नी (हरीश गौतम) 29 अक्तूबर, 2022:
विद्युत उप मण्डल सुन्नी के अंतर्गत आने वाले गाँव पाहल, नलग, नेवत व इसके आसपास के उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति 30 अक्टूबर 2022 को बाधित रहेगी। विद्युत उप मण्डल सुन्नी के सहायक अभियंता पीसी हरनोट ने जानकारी देते हुए बताया कि एचटी लाइन की मरम्मत कार्य के चलते उपरोक्त गांव के उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से शाम 5 :00 बजे या कार्य समाप्त होने तक बाधित रहेगी।
Post Views: 5