



सदन के भीतर हो या बाहर हर तरफ सुनाई देता है मनोहरी गुणगान
छोटे काका नायब सैनी से लेकर पंचायत मंत्री कृष्ण पंवार भी मुरीद
चंडीगढ़ (पवन चोपड़ा) मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा लगभग 18 माह पहले राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेश अनुसार अपना दूसरा कार्यकाल पूरा होने से 6 माह पहले ही हरियाणा मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ दी थी। जिसके बाद अब तक लगातार दूसरी बार फिर से नायब सैनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय नेतृत्व की पहली पसंद के रूप में मुख्यमंत्री कार्यकाल दूसरे टर्म का 1 वर्ष पूरा कर चुके हैं। उसके बावजूद भी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जादू कायम है। जिसकी झलक आए दिन प्रदेश की राजनीति में कहीं ना कहीं दिखाई व सुनाई दे जाती है। यही नहीं विरोधी भी गुरु चेले की जोड़ी नाम लिए बिना नही रह सकते।
भूपेंद्र हुड्डा मनोहर लाल ने हरियाणा की तस्वीर बदल दी : मुख्यमंत्री नायब सैनी
हाल ही में हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के दौरान जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा द्वारा मजाकिया लहजे में छोटे और बड़े काका पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल व मौजूदा मुख्यमंत्री नायाब सैनी दोनों को गुरु चेला की जोड़ी कहते हुए यह कहा कि मान गए गुरु गुड रह गया और चेला शक्कर हो गया। इसके तुरंत बाद जवाब देते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा आदरणीय मनोहर लाल ने हरियाणा की तस्वीर बदल दी है। उन्होंने व्यवस्था परिवर्तन कर अनोखा काम किया है।
उल्लेखनीय है कि मनोहर लाल द्वारा भाजपा सरकार के प्रथम कार्यकाल में ही सरकारी जन कल्याण की योजनाओं को पोर्टल के माध्यम से सीधा लाभार्थी तक पहुंचने में कामयाब रहे। जिसमें अंतोदय योजना के तहत गरीब परिवार को मिलने वाले राशन, योग्यता के आधार पर पारदर्शी तरीके से मिलने वाली नौकरियां, बुढ़ापा पेंशन किसानों के खाते में सीधी अनाज की पेमेंट, ऑनलाइन तबादला नीति सहित मनोहर लाल द्वारा लागू की गई योजनाएं हरियाणा में भाजपा को रिकॉर्ड तीसरी बार लाने गेम चेंजर साबित हुई। जिसकी तारीफ राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा देश भर में की जाती है।
मनोहर लाल के आशीर्वाद से यहां पहुंचे: पंचायत मंत्री कृष्ण पंवार
वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया भी जारी है। जिसमें केंद्रीय ऊर्जा मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का का नाम भी राजनीतिक गलियारों में सुनाई दे रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मनोहर लाल की दोस्ती भी जग जाहिर है जिसका जिक्र पिछले दिनों हरियाणा दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं।
जिसको लेकर एक सवाल के जवाब में पंचायत मंत्री कृष्ण पंवार तो यहां तक कह दिया कि मनोहर लाल तो उनके माई _बाप जिनके आशीर्वाद से यहां तक पहुंचे हैं।
बता दें कि साल 2014 में जब भाजपा सत्ता में आई थी उससे पूर्व इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी छोड़ कृष्ण पवार ने भाजपा का दामन थामा था। इसके बाद पानीपत की इसराना आरक्षित सीट से विधायक बने और मनोहर लाल के पहले कार्यकाल में परिवहन ,जेल व आवास जैसे अहम मंत्रालयों के मंत्री रहे। इसके बाद मनोहर लाल पार्ट 2 में वे इसराना से चुनाव हार गए। उसके बाद फिर से पार्टी और मनोहर आशीर्वाद के चलते उन्हें भाजपा ने राज्यसभा सदस्य बनाया। वही बीते विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से पार्टी नेतृत्व द्वारा उन पर विश्वास जताते हुए इसराना से टिकट दी गई। इस बार वहां फिर से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे और नायाब कैबिनेट में फिर से मंत्री बने हैं। अनिल विज के बाद रिकॉर्ड छठी बार विधायक चुने जाने वाले पवार वरिष्ठ नेता है। ज्ञात रहे की कृष्ण पंवार हरियाणा प्रदेश दलित समाज का प्रमुख चेहरा है।