



नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) ने उन दिनों की यादें ताजा की हैं, जब उन्हें सेट पर अन्य लोगों के साथ कोरियोग्राफर-फिल्म निर्माता फराह खान (Farah Khan) से ‘थप्पड़’ मिलता था और कैसे हर कोई उनसे डरता था. जूही ने यह बात ‘जी कॉमेडी शो’ (Zee Comady Show) के सेट पर कही, जहां वह इस वीकेंड पर स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आएंगी. फराह शो में ‘लाफिंग बुद्धा’ की भूमिका निभा रही हैं.
जूही ने सुनाया पूरा किस्सा
जूही चावला (Juhi Chawla) ने कहा, ‘मैंने पहले भी जी कॉमेडी शो देखा है और यह भी कि कैसे फराह सभी कॉमेडियन को को बहुत प्यार से फर्राटेदार थप्पा देती हैं, लेकिन जब हम उनके साथ काम करते थे, तो हमें लगभग रोज एक ‘थप्पड़’ मिलता था.’
माइक लेकर चिल्लाती थीं फराह
जूही चावला (Juhi Chawla) ने कहा, ‘कभी-कभी, वह सेट पर आती थीं और हर कोई कड़ी मेहनत व रिहर्सल कर रहा होता, लेकिन हो सकता है कि उन्हें वह पसंद न आता हो जो हम क्या कर रहे थे. इसलिए पूरी यूनिट के सामने वह माइक लेतीं और चिल्लातीं, ‘ये क्या बकवास है यह? तुम सब क्या बकवास कर रहे हो?’ हम डर जाते थे.’
फराह ने दी अपनी सफाई
जूही के शब्दों पर रिएक्शन देते हुए फराह खान ने कहा, ‘उन दिनों वाकई बकवास कर रहे थे, कुछ भी कर रहे वे लोग. लेकिन हमने एक साथ कई बेहतरीन गाने किए हैं और हमने अपनी मस्ती का भी उचित हिस्सा लिया. जूही सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों और नर्तकियों में से एक हैं, जिन्हें मैं जानती हूं और मैंने उनके साथ काम करके बहुत अच्छा समय बिताया है.’ ‘जी कॉमेडी शो’ जी टीवी पर प्रसारित होता है.
इसे भी पढ़ें: Rakul Preet Singh ने कराई प्लास्टिक सर्जरी! बिगड़ी शक्ल देख लोगों ने दिए ऐसे ताने
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें