सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

December 2, 2025 7:21 pm

*भाजपा में शामिल होने के बाद नेता प्रतिपक्ष से मिले पालमपुर के पूर्व डिप्टी मेयर अनीश नाग*

पालमपुर के पूर्व डिप्टी मेयर अनीश नाग जी ने सुक्खू सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है। भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिष्टाचार भेंट की और उन्होंने अनीश नाग को भाजपा का पटका पहना कर स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि आज विकास के समर्थक नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश जिस तेज़ी से आगे बढ़ रहा है उससे प्रेरित होकर भाजपा से जुड़ कर समाज के विकास में अपना योगदान देना चाहते हैं। प्रदेश और पालमपुर के विकास के लिए उनका अनुभव, समर्पण और ऊर्जा भाजपा के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।