नई दिल्ली. पंजाब में कांग्रेस पार्टी में चल रहे सियासी घमसान के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के नेता प्रकाश जावडेकर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. जावडेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह की बकलत करते नजर आए. बता दें, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाल ही में पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था.
केंद्रीय मंत्री ने उठाया सवाल
पूर्व मंत्री जावडेकर ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. सिद्धू पाकिस्तान जा कर बाजवा के गले लगे, इसका हवाला देते हुए उन्होंने सिद्धू को देश द्रोही कहा है. ये मुद्दा पहले से था और कल अमरिंदर ने इसको मुखर किया है. जावडेकर ने इस मुद्दे पर सवाल उठाते उए कहा कि ‘हमारा सवाल सोनिया गांधी और राहुल गांधी से है कि वे इस मुद्दे पर चुप्पी क्यों साधे हैं. क्या कांग्रेस पार्टी इस पर कोई कार्रवाई करेगी?
Former Punjab CM Captain Amarinder Singh has called his party’s state chief Navjot Singh Sindhu anti-national. This is a very serious allegation. BJP is asking only one question to Congress that why Sonia, Rahul & Priyanka are silent on this?: BJP leader Prakash Javadekar pic.twitter.com/p4PMxS8TZE
— ANI (@ANI) September 19, 2021
कांग्रेस को घेरती दिख रही है बीजेपी
कैप्टन अमरिंदर के इस्तीफे के बाद बीजेपी कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए दिख रही है. कांग्रेस पर तंज़ कसते हुए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि अमरिंदर सिंह, सोनिया गांधी और राहुल गांधी से ज्यादा पॉपुलर हो गए थे, इसीलिए उन्हें हटाया गया.
ऐसे छिड़ी थी सियासी जंग
बता दें, कांग्रेस ने हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया. उनके अध्यक्ष बनते ही कैप्टन और सिद्धू में सियाजी जंग छिड़ गई, जिसके बाद कैप्टन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही उन्होंने सिद्धू पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. कैप्टन के सीएम पद से हटने के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए पंजाब में कई चेहरे सामने आए हैं.