सबकी खबर , पैनी नज़र

सुन्नी के काली मन्दिर परिसर के काली घाट में शिमला से आई गणेशउत्सव कमेटियों द्वारा गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।

सुन्नी (हरीश गौतम) 10 सितंबर, 2022 :
सुन्नी के काली मन्दिर परिसर के काली घाट में शिमला से आई गणेशउत्सव कमेटियों द्वारा गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। सिद्धी विनायक सेवा मण्डल ट्रस्ट मिडल बाजार तथा गजानन सेवा मण्डल कसुम्पटी शिमला के साथ आए सैकड़ों भक्तों द्वारा कालीघाट सुन्नी में सतलुज नदी में 108 गणेश प्रतिमाओ का विसर्जन धुमधाम से किया गया। सिद्धी विनायक सेवा मण्डल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि मिडल बाजार मे ट्रस्ट द्वारा 108 गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की गयी। 10 दिनों तक चले गणेशोत्सव मे भक्तों के लिए हर रोज भंडारे का आयोजन किया गया। गणेश उत्सव में स्थानीय और देश के विभिन्न कोनों से आए कलाकारों ने भजन-कीर्तन के माध्यम से उत्सव का माहौल भक्ति पूर्ण बनाया । शुक्रवार को को हवन पूजन व महाआरती के साथ शोभायात्रा निकाली गयी। इस दौरान गणपती बप्पा मोरया तथा गणपति की जयघोष की गूंज के साथ सतलुज नदी में 108 गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन धुमधाम से किया गया।