सबकी खबर , पैनी नज़र

कंगनाधार वेलफेयर सोसाइटी की आम जनसभा बैठक आयोजित की गई।

शिमला 10,अगस्त, 2025, कंगनाधार वेलफेयर सोसाइटी की आम जनसभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वार्ड नंबर 30 कंगनाधार के पार्षद श्री आर. आर. वर्मा जी ने की। बैठक में लगभग 80 सदस्य, सम्मिलित रहे, जिनमें महिलाओं की भागीदारी विशेष रूप से सक्रिय रही।

बैठक में स्थानीय निवासियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। पार्षद श्री आर. आर. वर्मा जी ने अवगत कराया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने वार्ड में पार्किंग, डिस्पेंसरी और कम्युनिटी सेंटर के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है। इसके लिए उपयुक्त भूमि का चयन कर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। बैठक में सर्वसम्मति से सरकार का धन्यवाद किया गया और इस निर्णय का स्वागत किया गया कि वार्ड की सड़कों पर हिमुडा का कोई विशेष अधिकार नहीं है। साथ ही, सड़क पर नगर निगम द्वारा येलो लाइन लगाए जाने से यहां के स्थानीय लोगों को यातायात और जाम की समस्या से राहत मिलेगी।
पार्षद वर्मा जी ने यह भी बताया कि जो पार्किंग (UD) फंड के बनाई गई है, 2 जुलाई 2025 की कार्यवाही के तहत नगर निगम शिमला को संचालन हेतु सौंपने के आदेश दिए गए हैं। पार्किंग की मौजूदा समस्या को देखते हुए, लोगों द्वारा नई पार्किंग बनाने का भी आग्रह किया गया। पार्षद वर्मा जी ने आश्वासन दिया कि स्थानीय जनता की सभी समस्याओं को सरकार के समक्ष प्रभावी ढंग से उठाया जाएगा।नवगठित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने वार्ड की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ उठाने और विकासात्मक कार्य करवाने का संकल्प लिया।
इस बैठक में सर्वसम्मति से निम्न पदाधिकारियों का चुनाव किया गया—नई कार्यकारिणी
प्रधान – श्री वी. पी. काल्टा
महासचिव – श्री आर. के. बंसल (अधिवक्ता)
वरिष्ठ उपाध्यक्ष – श्रीमती कृष्णा शर्मा
उपाध्यक्ष – श्री दिनेश कश्यप
संयुक्त सचिव – श्रीमती सरोज
संयुक्त सचिव – श्री अजीत कौशल
वरिष्ठ कानूनी सलाहकार – श्री सुरेंद्र सटेटा (अधिवक्ता)
कानूनी सलाहकार – श्री रोहित सटेटा (अधिवक्ता)
कोषाध्यक्ष – श्री विनोद व्यास
प्रेस सचिव –  सुदेश कुमारी
विशेष कार्यकारिणी सदस्य – श्री बाबूराम वर्मा, श्री शिव हरि ठाकुर, श्री बृजलाल ठाकुर, श्री एस. के. भाटिया, श्री नानक चंद उपस्थित थे I