शिमला 01 नवम्बर, 2024:राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राजभवन में सरदार बल्भभाई पटेल की जयंती के अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
भारत के लौह पुरुष कहे जाने वाले सरदार बल्भभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। राज्यपाल ने इस अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता की मिसाल थे। उन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए जीवनभर संघर्ष किया और स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान दिया। राज्यपाल ने इस अवसर पर राजभवन के कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
शपथ समारोह के दौरान सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता व अखण्डता को बनाए रखने, देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने और देशभक्ति की भावना का जन-जन में प्रसार करने का प्रण लिया।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
[democracy id="1"]
वायरल होने की चाह (सुरेंद्र शर्मा शिव)
himdevnews
राज्यपाल ने प्रधानमंत्री से भेंट की
himdevnews
Himachal Samachar 28 11 2024
himdevnews