सबकी खबर , पैनी नज़र

हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ,पेंशनरों की मांगों एवं समस्याओं पर गम्भीरता से मंथन

हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ, मण्ड़ी ज़िला इकाई की बैठक दिनांक 22 जून, 2024 को ज़िला प्रधान श्री वली राम ठाकुर की अध्यक्षता में पनारसा (औट), ज़िला मण्ड़ी में सम्पन्न हुई जिसमें प्रदेशाध्यक्ष श्री योग राज शर्मा व हमीरपुर ज़िला प्रधान श्री के सी गौतम के अतिरिक्त ज़िला मण्ड़ी के पदाधिकारी व पेंशनर्ज़ वड़ी संख्या में उपस्थित थे । सर्वप्रथम बैठक की शुरुआत प्रदेश व अन्य ज़िलों से आये अतिथियों के स्वागत के साथ किया गया तदुपरान्त ज़िला महासचिव श्री जय राम नायक ने उपस्थित सदस्यों को बैठक के एजैण्ड़ा व ज़िला  में चल रही गतिविधियों की जानकारी दी । चर्चा में भाग लेने वालों में मुख्यतः प्रदेशाध्यक्ष योग राज शर्मा, प्रदेश महासचिव हरनाम सिंह ठाकुर, हमीरपुर ज़िला प्रधान के०सी० गौतम, मंडी ज़िला प्रधान बली राम ठाकुर, गोहर (चच्योट) खंड प्रधान रणजीत सिंह, द्रंग खंड प्रधान महाल चन्द चौहान, चौंतरा (जोगिंद्रनगर) खण्ड़ प्रधान नेक राम शास्त्री, मण्ड़ी सदर-वालीचौकी खण्ड़ प्रधान रेलूराम ठाकुर, वल्ह खण्ड़ प्रधान मंगत राम चौधरी, सराज खण्ड़ प्रधान मदन लाल चौहान, देव राज पटियाल, मनी राम बागड़ी, दमयंती ठाकुर , वेद प्रकाश आदि प्रमुख रहे। मण्ड़ी ज़िला में पिछली अवधि में कुछ पेंशनर साथियों के निधन पर दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में पेंशनरों की मांगों एवं समस्याओं पर गम्भीरता से मंथन हुआ। सदस्यों में उन्हें पेंशन संशोधन के परिणामस्वरूप मिलने वाले एरियर की वकाया राशि, लीब-एनकैशमैंट, ग्रैच्युटी, कम्युटेशन का वकाया , महंगाई भत्ता की जारी किस्त का 21 महीने का वकाया, देय महंगाई भत्ता की किस्तें आदि का भुगतान न हो पाने पर सरकार की पेंशनरों के प्रति अनदेखी पर चिन्ता जताई गई । इसके अतिरिक्त बैठक में पेंशनरों ने विभिन्न विभागों में उनके उपचार पर खर्च भारी राशि के चिकित्सा बिल लम्बित होने पर भी चिंता जताई गई। वक्ताओं ने पूरजोर मांग उठाई गई कि सरकार जल्द से जल्द पेंशनरों की सभी लम्बित आर्थिक मांगें शीघ्र पूरी करे ।  वक्ताओं ने यह भी आपत्ति जताई कि विभागों द्वारा महालेखाकार कार्यालय, शिमला को भेजे गए पेंशन संशोधन के कुछेक मामलों में सालों से कार्यवाही नहीं हो पा रही है और इतनी देरी होने पर पेंशनर्ज़ में आशंका उठ रही है कि कहीं उनके मामले गुम तो नहीं हो गए हैं। हमीरपुर ज़िला प्रधान के सी गौतम ने उपस्थित सदस्यों को जानकारी दी कि महालेखाकार कार्यालय में जनवरी, 2016 से पूर्व सेवानिवृत्त पेंशनरों के पेंशन संशोधन के लगभग 50% मामले निपटाए जा चुके हैं और 5-6 महीनों में सम्भवतः सभी का निपटारा हो जाएगा। इसी प्रकार जनवरी, 2016 के वाद सेवानिवृत्त पेंशनरों के लगभग सभी मामले अपडेट हैं। उन्होंने संघ पदाधिकारियों एवं पेंशनरों से संघ को और सशक्त वनाने हेतु नियमित सदस्यता कार्यक्रम जारी रखने का आह्वान किया तथा खण्ड़ इकाईयों का डाटा कम्प्यूटर में अवश्य दर्ज़ करवाने का आग्रह भी किया गया। प्रदेशाध्यक्ष श्री योग राज शर्मा ने जानकारी दी गई कि प्रदेश इकाई द्वारा पेंशन संशोधन के लम्बित सभी प्रकार के आर्थिक लाभ / वकाया का एकमुश्त भुगतान करने वारे दिनांक 15 जून , 2024 को माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र भेजा दिया गया है। इसके अलावा 11 वर्ष के वाद कम्युनिकेशन की वसूली पर रोक लगाने वारे भी पत्र मुख्य सचिव, हिमाचल प्रदेश को भेजा जा चुका है।उक्त के अतिरिक्त बैठक में सर्वश्री ज्ञान सिंह ठाकुर, टोडर मल, सीता राम वर्मा, हेम सिंह ठाकुर, खेम चन्द ठाकुर, परमदेव, गुरदास, जय राम ठाकुर, के सी नेगी, और 5-6 महीनों में सम्भवतः सभी का निपटारा हो जाएगा। इसी प्रकार जनवरी, 2016 के वाद सेवानिवृत्त पेंशनरों के लगभग सभी मामले अपडेट हैं। उन्होंने संघ पदाधिकारियों एवं पेंशनरों से संघ को और सशक्त वनाने हेतु नियमित सदस्यता कार्यक्रम जारी रखने का आह्वान किया तथा खण्ड़ इकाईयों का डाटा कम्प्यूटर में अवश्य दर्ज़ करवाने का आग्रह भी किया गया।

प्रदेशाध्यक्ष श्री योग राज शर्मा ने जानकारी दी गई कि प्रदेश इकाई द्वारा पेंशन संशोधन के लम्बित सभी प्रकार के आर्थिक लाभ / वकाया का एकमुश्त भुगतान करने वारे दिनांक 15 जून , 2024 को माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र भेजा दिया गया है। इसके अलावा 11 वर्ष के वाद कम्युनिकेशन की वसूली पर रोक लगाने वारे भी पत्र मुख्य सचिव, हिमाचल प्रदेश को भेजा जा चुका है। उक्त के अतिरिक्त बैठक में सर्वश्री ज्ञान सिंह ठाकुर, टोडर मल, सीता राम वर्मा, हेम सिंह ठाकुर, खेम चन्द ठाकुर, परमदेव, गुरदास, जय राम ठाकुर, के सी नेगी,