सबकी खबर , पैनी नज़र

रिक्त पद जल्दी नहीं भरे जाते हैं तो पीटीए कार्यकारिणी, अभिभावक और विद्यार्थी मिलकर सरकार के खिलाफ आंदोलन

सुन्नी ( हरीश गौतम ) 17 सितंबर, 2022: सीमा सोनी को सर्वसम्मति से चुना गया अध्यापक-अभिभावक संघ का अध्यक्ष
महाविद्यालय में प्राध्यापकों सहित कई अन्य पद रिक्त पड़े हैं
रिक्त पद जल्दी नहीं भरे जाते हैं तो पीटीए कार्यकारिणी, अभिभावक और विद्यार्थी मिलकर सरकार के खिलाफ आंदोलन अटल बिहारी वाजपयी राजकीय महाविद्यालय सुन्नी में शनिवार को अध्यापक-अभिभावक संघ की आम सभा का आयोजन महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ दीपक शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। आम सभा में अध्यापक-अभिभावक संघ की नई कार्यकारी परिषद का गठन सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें सीमा सोनी को अध्यक्ष, संगीता शर्मा को उपाध्यक्ष, प्रो श्रद्धा शांडिल को महासचिव, यादवेंद्र कुमार को सह सचिव, डॉ अश्वनी कुमार को कोषाध्यक्ष तथा कुसुम लता प्रो उज्जवल राठौर, प्रो सुचित्रा, कविता शर्मा और मोहनलाल को सर्वसम्मति से सदस्य चुना गया।प्राचार्य डॉ दीपक शर्मा ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए महाविद्यालय के विकास कार्यों में बढ़-चढ़कर सहयोग देने की अपील की। आम सभा के बाद नई कार्यकारिणी की पहली बैठक हुई जिसमें महाविद्यालय के विकास से जुड़ी आगामी योजनाओं के विषय में चर्चा की गई।
अध्यापक-अभिभावक संघ की नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीमा सोनी ने बताया कि महाविद्यालय में प्राध्यापकों सहित कई अन्य पद रिक्त पड़े हैं जिसकी वजह से विद्यार्थियों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। जिस वजह से बहुत से अभिभावक अपने बच्चों को अन्य महाविद्यालयों में माइग्रेट करने पर विचार कर रहे हैं। सीमा सोनी ने सरकार से महाविद्यालय में चल रहे प्राध्यापकों तथा अन्य रिक्त पद को जल्द से जल्द भरने की मांग की है उन्होंने कहा कि यदि प्राध्यापकों के रिक्त पद जल्दी नहीं भरे जाते हैं तो पीटीए कार्यकारिणी, अभिभावक और विद्यार्थी मिलकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे।