![Voice Reader](https://himdevnews.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://himdevnews.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://himdevnews.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://himdevnews.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
शिमला (हिमदेव न्यूज़) 01 अगस्त 2022 हिमाचल प्रदेश में मॉनसून इस बार कहर बन कर बरस रहा है। जुलाई माह में प्रदेश में मानूसन के दौरान जम कर बारिश हुई है जिससे प्रदेश में लैंडस्लाइड ओर बादल फटने की घटनाएं सामने आई है। जुलाई माह में ही 452 करोड़ का नुक्सान हुआ है। जबकि 140 लोगो की मौते हो गई और 6 लोग लापता है। इस दौरान कई लोगो के सर से छत भी छीन गई है। लैंडस्लाइड से 73 भवन क्षतिग्रस्त हुए है जबकि सो से अधिक भवनों को नुक्सान हुआ है। इसके अलावा मवेशियों की मौत भी हुई हैं ।
प्रधान सचिव ओंकार चन्द शर्मा ने कहा कि इस बार प्रदेश में मानूसन में जम कर बारिश हो रही है जुलाई माह में सामान्य से ज्यादा इस बार बारिश हुई है। प्रदेश में हो रही बारिश से भारी जानी ओर माली नुकसान हुआ है। प्रदेश में 140 लोगो की मौत हुई है जबकि 6 लोग लापता है। इसके अलावा घरो को भी नुकसान हुआ है।
सरकार द्वारा मानसून से निपटने के लिए जिला उपायुक्त से बैठके की गई थी और सतर्क रहने के निर्देश भी दिए है उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा समय समय पर एडवाइजरी भी जारी की जाती रही है। खास कर पर्यटकों को पहाड़ो में यात्रा करते हुए ऐहतियात बरतने की अपील की जाती है।