सबकी खबर , पैनी नज़र

Indore Rasoma crossroads fir on girl who danced video went viral mpap | बीच चौराहे डांस करने वाली मॉडल लड़की पर इंदौर पुलिस ने दर्ज की FIR

इंदौरः इंदौर के रसोमा चौराहे पर डांस करने वाली लड़की के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया है. इंदौर के विजय नगर थाने में मॉडल पर केस दर्ज हुआ है. क्योंकि प्रदेश के गृह मंत्री ने भी मामले में  कार्रवाई के निर्देश दिए थे. वहीं इस मामले में चौराहे पर डांस करने वाली लड़की की सफाई भी आई है. 

डांस करने वाली मॉडल युवती ने दी सफाई
लड़की ने अपने वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि डांस करने के पीछे उसका उद्देश्य केवल लोगों में ट्रैफिक की जागरूकता लाना था. जेबरा लाइंस को लेकर जागरूकता और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की जागरूकता के लिए उसने वीडियो बनाया था. इस वीडियो में उसने किसी भी तरह की कोई कानून का उल्लंघन नहीं किया है, बल्कि उसका उद्देश्य केवल लोगों को जागरूक करना था. 

दरअसल, लड़की के डांस का वीडियो वायरल होने के बाद से लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि यह कैसी जागरूकता है कि खुद ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर बीच ट्रैफिक पर रेड लाइट पर खड़े होकर डांस करना. यहां तक कि प्रदेश के गृहमंत्री ने इस मामले को संज्ञान में लिया था. जिसके बाद लड़की के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट मामला दर्ज किया गया था. मामले में इंदौर के एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी ने मामला दर्ज होने की पुष्टि भी कर दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

रसोमा चौराहे पर लड़की ने किया था डांस 
दरअसल, इंदौर के रसोमा चौराहे पर एक लड़की के डांस का वीडियो वायरल हो रहा था. इस वीडियो में लड़की रेड सिग्नल होने के बाद जेब्रा क्रॉसिंग पर पहुंचती है और डांस करने लगती है. जबकि उसके साथी उसका वीडियो बनाने लगते हैं. बाद में इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. 

बता दें कि डांस करने वाली युवती की इस सफाई वाले वीडियो से साफ जाहिर होता है कि उसे अपने किए का कोई भी मलाल नहीं है, वही कहती भी नजर आ रही है कि उसने यह सब केवल जागरूकता फैलाने के लिए किया है. लेकिन बड़ा सवाल यही है क्या खुद कानून तोड़कर कैसी जागरूकता फैलाई जा सकती है. 

ये भी पढ़ेंः हीरा से बिछड़ गया पन्नाः सालों-साल तक साथ रहने वाले अब एक-दूसरे से हो गए दूर

WATCH LIVE TV

Source link

Leave a Comment