सबकी खबर , पैनी नज़र

अंतर विद्यालीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता
लोरेटो कॉन्वेंट तारा हॉल में

शिमला (हिमदेव न्यूज़) 26 मार्च 2023: अंतर विद्यालीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता
लोरेटो कॉन्वेंट तारा हॉल में अंतर विद्यालीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 24 मार्च व 25 मार्च को लोरेटो के प्रांगण में आयोजित की गई। जिसमें शिमला के विभिन्न विद्यालयों डी ए वी पब्लिक स्कूल लक्कड़ बाजार, लोरिएट स्कूल भराड़ी, स्टोक्स मेमोरियल स्कूल पुजारली, ट्रिनिटी स्कूल फागु और लोरेटो कॉन्वेंट ताराहॉल की ए और बी कुल छह टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। पहले दिन सबसे पहला मैच लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल ताराहॉल की बी टीम व डीएवी लक्कड़ बाजार के बीच हुआ। जिसमें डीएवी लक्कड़ बाजार ने यह मैच 25 -21 से जीता। दूसरी पारी में स्टोक्स मेमोरियल स्कूल और लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल ताराहॉल की ए टीम के बीच हुआ, जिसमें लोरेटो स्कूल तारा हॉल ने विजय हासिल की। दूसरे दिन के फाइनल मैच में लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल ताराहॉल और डीएवी पब्लिक स्कूल लक्कड़ बाजार के बीच हुआ, जिसमें 25 -16 से डीएवी पब्लिक स्कूल लक्कड़ बाजार बाजार ने जीत हासिल की। दूसरी पारी के फाइनल में और ट्रिनिटी स्कूल फागु और लोरेटो तारा हॉल की बी की टीम के बीच हुआ, जिसमें 3 -1 से ट्रिनिटी स्कूल फागु ने जीत हासिल की और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
दो दिवसीय वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर डीएवी पब्लिक स्कूल लक्कड़ बाजार, दूसरा स्थान लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल तारा हॉल की ए टीम ने प्राप्त किया और तृतीय स्थान ट्रिनिटी स्कूल फागु ने हासिल किया और इसी विद्यालय की छात्रा प्रेरणा को बेस्ट प्लेयर का खिताब दिया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर गौरेटी, और अध्यापकों ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और ऐसी खेल प्रतियोगिताएँ समय-समय पर होती रहे ताकि छात्राओं को खेल में आगे बढ़ने का मौका मिले। दो दिवसीय इस अंतर विद्यालीय स्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता डी ए स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अरुण भारद्वाज जी को शॉल से सम्मानित किया गया और उन्होंने छात्राओं को सहयोग की भावना से और दृढ़ इच्छा शक्ति से खेलने की प्रेरणा दी। इनके साथ आए अन्य कोच श्री देव कुमार,श्री तविश,श्री हर्ष और श्री अतुल ने इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में सहयोग दिया।