सबकी खबर , पैनी नज़र

IPL 2021 KKR vs RCB live cricket score updates, RCB vs KKR, Virat Kohli, Eoin Morgan, Abu Dhabi, Sheikh Zayed Stadium | IPL 2021 KKR vs RCB LIVE: कोलकता के गेंदबाजों के आगे पस्त हुई बैंगलोर, पूरी टीम 92 पर ढेर

नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे फेज का दूसरा मुकाबला केकेआर और आरसीबी (KKR vs RCB) के बीच खेला जा रहा है. अबू धाबी (Abu Dhabi) के शेख जायेद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में सूरमाओं की जंग जारी है.

लाइव क्रिकेट स्कोर के लिए यहां क्लिक करें

बैंगलोर की टीम 92 रन पर ढेर

विराट कोहली (Virat Kohli) की आरसीबी (RCB) पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 6 गेंद पहले 92 रनों पर ऑल आउट हो गई. केकेआर को अब जीत के लिए 93 रन का आसान सा  दिखने वाला लक्ष्य मिला है.

 

टॉस के बॉस

आरसीबी (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीता और ईयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की केकेआर (KKR) टीम को पहले गेंदबाजी के लिए बुलाया.

 

 

जीत से शुरुआत करना चाहेंगी दोनों टीमें

आरसीबी (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2021 (IPL 2021) के पहले फेज के परफॉरमेंस को बरकार रखना चाहेंगे. वहीं केकेआर (KKR) के कैप्टन ईयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की कोशिश होगी कि उनकी टीम का रिकॉर्ड पहले से बेहतर हो.
 

प्वाइंट्स टेबल में कौन आगे?

आईपीएल 2021 (IPL 2021) में आरसीबी (RCB) ने अब तक 7 में से 5 मुकाबले जीते हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है, वहीं केकेआर (KKR) ने इस सीजन में 7 में से महज 2 मैचों में जीत दर्ज की है और वो 4 अंकों के साथ टेबल में 7वें नंबर पर है. 

 

आरसीबी की प्लेइंग XI: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, केएस भरत, ग्लैन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), सचिन बेबी, वानिंदु हसारंगा, काइल जेमिसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.

केकेआर की प्लेइंग XI: शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, सुनील नरेन, ईयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), लोकी फर्गुसन, वेंकटेश अय्यर, प्रसिद्ध कृष्ण, वरुण चक्रवर्ती.

मैदान: शेख जायेद स्टेडियम, अबू धाबी.

 

Source link

Leave a Comment