भोपाल हिमदेव न्यूज़ 05 सितम्बर 2022 सी एम राइज़ शासकीय कमला नेहरू कन्या विद्यालय की संस्थापक प्राचार्य श्रीमती सुधारानी शुक्ला की पुण्यतिथि पर आज एक संवाद सत्र ‘सुलझन’ का आयोजन किया जा रहा है। ‘बड़े होने में मज़ा है’ (Growing up is fun) सत्र में प्रसिद्ध विकासात्मक बालरोग विशेषज्ञ एवं काउंसलर डॉ जगमीत चावला युवा होती किशोरियों से किशोरावस्था की उथल-पुथल, शारीरिक विकास, चिड़चिड़ापन, ग़ुस्सा, जीवन कौशल और मानसिक स्वास्थ्य आदि मसलों पर लड़कियों से बात करेंगी और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करेंगी।
इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या श्रीमती संगीता सक्सेना छह प्रतिभावान छात्राओं को श्रीमती सुधारानी शुक्ला स्मृति उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान करेगी। कार्यक्रम दोपहर तीन बजे से विद्यालय सभागृह में होगा।
Post Views: 1