



JEE Advanced 2021 Admit Card 2021 : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), खड़गपुर ने जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced 2021) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।
JEE Advanced 2021 Admit Card 2021 : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), खड़गपुर ने जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced 2021) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेंस परीक्षा पास करके एडवांस्ड के लिए आवेदन किए हैं वे सभी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड (IIT JEE Advanced Admit Card 2021) कर सकते हैं।
3 अक्टूबर को होगी परीक्षा:—
परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर (IIT Kharagpur) की ओर से किया जा रहा है। जेईई एडवांस्ड परीक्षा 03 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा।
दो शिफ्ट्स में होंगे एग्जाम:—
यह परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे शुरू और दोपहर 12 बजे खत्म होगी। इसके बाद दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी और शाम 5:30 बजे तक चलेगी।
ऐसे डाउनलोड करें जेईई एडवांस्ड के एडमिट कार्ड:—
— सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
— वेबसाइट पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद उम्मीदवार लॉग इन करें।
— अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
— अब इसे डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंट ऑउट ले लें।
एडमिट कार्ड में गड़बड़ी होने पर क्या करें:—
अगर उम्मीदवार को एडमिट कार्ड में किसी प्रकार की कोई गलती या गड़बडी नजर आए, तो तुरंत NTA को इसकी जानकारी दें। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का रोल नंबर, फोटो, हस्ताक्षर, जन्म तिथि, पता और कैटेगरी की जानकारी होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एग्जाम हॉल में जाने से पहले अपने एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र और समय सहित जानकारी अच्छी तरह से जांच ले।
यह भी पढ़ें:— SHSB Bihar ANM Recruitment 2021: एएनएम स्टाफ नर्स के 8853 पदों पर वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन
उम्मीदवारों को सलाह:—
उम्मीदवार ध्यान दें, जेईई एडवांस एडमिट कार्ड 2021 में एक डिक्लेरेशन फॉर्म भी होगा जिसे छात्रों को भरना होगा। इस फॉर्म में COVID-19 से संबंधित सभी विवरण होंगे।
— भीड़ से बचने के लिए उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग समय से पहले अपने आवंटित जेईई एडवांस्ड परीक्षा केंद्रों तक पहुंचना चाहिए।
— उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर वैध आईडी प्रूफ के साथ अपना जेईई एडवांस एडमिट कार्ड 2021 लाना होगा।
— उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंगूठी, झुमके, कंगन आदि धातुओं वाली वस्तुओं को परीक्षा केंद्र में न ले जाएं।
— उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, कैलकुलेटर, रफ पेपर आदि जैसी कोई भी वस्तु नहीं ले जा सकते।
— उम्मीदवार केवल पेन, पेंसिल और पारदर्शी बोतल में पीने का पानी जेईई एडवांस 2021 परीक्षा केंद्र तक ले जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:— APEPDCL Energy Assistant 2021 Admit : जानिए एडमिट कार्ड की तारीख और परीक्षा पैटर्न