सबकी खबर , पैनी नज़र

kanpur bjp mp brijlal attacked sp congress and comments on idol of phoolan devi in kanpur uttar prdesh pcup | बीजेपी सांसद बृजलाल ने कांग्रेस, सपा को लिया आड़े हाथ, फूलन देवी की मूर्ति लगाने को लेकर कही ये बात

श्याम तिवारी/कानपुर: पूर्व सांसद स्व.फूलन देवी की प्रतिमा को लेकर राजनीति एक नए मोड़ पर आ गई है. मूर्ति लगाने को लेकर सियासी दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल निकला है. अब इसमें उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और राज्यसभा सांसद बृजलाल भी कूद पड़े हैं. उन्होंने कहा है कि फूलन देवी की मूर्ति लगाना सरासर गलत है.

पूर्वांचल दौरे पर सीएम योगी, कई योजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास, देखेंगे कितना हुआ विकास?

किसी अपराधी की मूर्ति कैसे लग सकती है-बृजलाल
राज्यसभा सांसद बृजलाल ने कहा कि फूलन देवी अपराधी थीं और किसी अपराधी की मूर्ति कैसे लग सकती है? फूलन देवी पर दर्जनों केसों का अब तक निपटारा नहीं हुआ है. अपराधी की कोई भी जाति हो उसकी मूर्ति नही लगाई जानी चाहिए.

बिजनौर में कलयुगी बेटे ने की अपने पिता की चाकू से गोदकर हत्या, वजह जान हैरान हो जाएंगे आप

कांग्रेस पर लगाए आरोप
उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने माफिया मुख़्तार को बचाने की भरसक कोशिशें की. कांग्रेस के सामने बड़ी चुनौती रायबरेली के गढ़ को बचाने की है. बीजेपी तो पहले ही अमेठी जीत चुकी है. इस साल रायबरेली भी कांग्रेस के हाथ से निकल जाएगी.

अखिलेश पर बोला हमला
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने अपने समय पर पुलिस के मनोबल को तोड़ा. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि अखिलेश आतंकियों के समर्थक क्यों हैं. अखिलेश सरकार ने आतंकवादियों को पाला-पोसा है. अगर उनमें हिम्मत है तो इस बात का खंडन करें. उन्होंने बताया कि पुलिस डिपार्टमेंट में रहते हुए उन्होंने कई आतंकियों और पाकिस्तानियों को गिरफ्तार किया था लेकिन अखिलेश की सरकार ने उन सबसे मुकदमे वापस लेकर उनको छोड़ दिया.

सीएम योगी की तारीफ में पढ़े कसीदे
सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने माफियाओं का तंत्र तोड़ा है. आज पूरे साढ़े चार साल में कोई आंतकवाद की घटना नहीं हुई है. पूरे प्रदेश की जनता, महिलाएं, व्यापारी सब खुशहाल हैं. यूपी में कानून व्यवस्था कायम है. बृजलाल ने कहा कि यूपी में दोबारा बीजेपी की सरकार बनेगी. बृजलाल ने कहा कि योगी सरकार ऐसी पहली सरकार है जिसने उत्तर प्रदेश से माफियाओं आतंकियों का सफाया कर दिया है। इससे माफियाओं के मन में खौफ बैठ गया है. 

साइकिल पर बैठकर शख्स ने बनाई दाढ़ी, लोगों ने कहा-‘नहीं देखा ऐसा चलता-फिरता सैलून’

WATCH LIVE TV

Source link

Leave a Comment