सबकी खबर , पैनी नज़र

Kanpur Triple Murder brutally murder of husband wife and son in kanpur SPUP | Triple Murder in Kanpur: पति-पत्नी और बेटे की निर्मम हत्या, कंबल से ढके हुए थे तीनों के शव

श्याम तिवारी/कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से ट्रिपल मर्डर (Kanpur Triple Murder ) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के फजलगंज थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने पति पत्नी और बेटे की निर्मम हत्या कर दी. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मृतक की बाइक लेकर फरार हो गए. वहीं, ट्रिपल मर्डर की सूचना पर मौके पर पुलिस उच्चाधिकारी पहुंच गए हैं.  

तीनों के शव रस्सी में बंधे हुए थे 
दरअसल, शनिवार सुबह 6 बजे फजलगंज उचवा निवासी प्रेमकिशोर के बड़े भाई राजकिशोर के पास फोन आया की दुकान के बाहर दूध पड़ा है और प्रेमकिशोर कॉल रिसीव नहीं कर रहे हैं. इसके बाद राजकिशोर अपने भाई के घर पर पहुंच गए. उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा कि प्रेमकिशोर उनकी पत्नी गीता और 12 वर्षीय बेटे का शव पड़ा था. शवों को कंबल से ढंक दिया गया था. तीनों के शव एक रस्सी में बंधे पाए गए थे.राजकिशोर चीखते हुए घर से बाहर की ओर भागे और पुलिस को कॉल कर सूचना दी.

कानपुर: सपा नेता को दौड़ाकर बीच सड़क पर बदमाशों ने सिर में मारी गोली, जानें पूरा मामला 

परचून की दुकान चलाता था मृतक 
ट्रिपल मर्डर की सूचना पर पुलिस आनन फानन में थानेदार सहित सभी पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. थानेदार ने बताया कि फजलगंज उचवा निवासी प्रेमकिशोर की घर में ही परचून की दुकान है.वह अपनी पत्नी गीता और बेटे नैतिक के साथ रहते थे. मृतक पति-पत्नी और बेटे हैं. फोरेंसिक टीम को मौके पर है. टीम घटना के सभी पहलुओं की जांच करेगी.

Video: समर सिंह और शिल्पी राज के भोजपुरी गाने पर लड़की ने किया ऐसा डांस, चारों ओर हो रही चर्चा

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस 
थानेदार ने आगे बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. वारदात के बारे में सुराग लगाने के लिए मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है.

Viral Video: काफी शातिर है यह चिड़िया, मछलियों को पहले डालती है दाना, फिर यूं बना लेती है शिकार

WATCH LIVE TV

 

Source link

Leave a Comment