सबकी खबर , पैनी नज़र

Khandwa by election bjp probable contenders Archana Chitnis Harshvardhan Chouhan meet vd sharma mpap | खंडवा से बीजेपी के दावेदारों से मुलाकात के बाद बोले वीडी शर्मा, ”शीर्ष नेतृत्व ही तय करेगा पार्टी का प्रत्याशी”

भोपालः मध्य प्रदेश की एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर हलचल शुरू हो गई है. खंडवा लोकसभा सीट पर होने वाल उपचुनाव के लिए बीजेपी के संभावित उम्मीदवार राजधानी भोपाल पहुंचे. इस दौरान पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस और दिवंगत सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन चौहान ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की. इसके अलावा अशोक पालीवाल ने भी वीडी शर्मा से मुलाकात की है. 

अर्चना चिटनिस भी हैं दावेदार 
खंडवा से बीजेपी के टिकट को लेकर कांग्रेस में मचे घमासान के बीच अब से भाजपा के दावेदारों की भी भोपाल की दौड़ शुरू हो गई है. दरअसल, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस भी खंडवा लोकसभा सीट से बीजेपी की दावेदार मानी जा रही है. आज उन्होंने भोपाल पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से बंद कमरे में मुलाकात की. प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात के बाद जब उनसे खंडवा से दावेदारी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रत्याशी किसे बनाया जाएगा यह पार्टी तय करेगी. लेकिन खंडवा में पार्टी को जिताने के लिए प्रदेश पार्टी संगठन ने आदेशित किया है. जिसके लिए वह काम करेगी. 

वहीं जब उनसे कांग्रेस की तरफ से दावेदारी कर रहे अरुण यादव और और निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा की पत्नी में से किसी एक को प्रत्याशी बनाए जाने पर सवाल किया तो अर्चना चिटनिस ने कहा कि कांग्रेस के अरुण यादव और सुरेंद्र सिंह शेरा की पत्नी दोनों ही बीजेपी को टक्कर देने में सक्षम नहीं है. खंडवा में बीजेपी की जीत होगी. 

चुनाव की पूरी तैयारी हैः हर्षवर्धन चौहान 
वहीं बीजेपी के दिवंगत सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन चौहान भी भोपाल पहुंचे. हर्षवर्धन भी खंडवा सीट से दावेदारी कर रहे हैं. उन्होंने भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से काफी देर तक मुलाकात की. जब उनसे उनकी दावेदारी को लेकर सवाल किया गया तो हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सभी से चर्चा की जा रही है बीजेपी में सब कुछ ठीक है, खंडवा से बीजेपी की पूरी तैयारी है पार्टी जिसे भी अपना प्रत्याशी बनाएगी उसे जीत दिलाने के लिए सभी मिलकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि आज वह बीजेपी दफ्तर पहुंचे थे और प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की और खंडवा चुनाव को लेकर चर्चा की है.

बीजेपी में सब कुछ ठीक हैः वीडी शर्मा
वहीं खंडवा लोकसभा सीट पर किसे टिकट दिया जाए इसके लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी लगातार मंथन कर रहे हैं. आज उन्होंने संभावित प्रत्याशियों से भी मुलाकात की है. हालांकि जब उनसे खंडवा सीट पर प्रत्याशी को लेकर सवाल किया तो वीडी शर्मा ने कहा कि  बीजेपी में सब कुछ ठीक है, सभी से चर्चा की जा रही है, खंडवा सहित अन्य सीटों पर किसे प्रत्याशी बनाना है इस पर बीजेपी आलाकमान की तरफ से मुहर लगेगी, शीर्ष नेतृत्व ही पार्टी का प्रत्याशी तय करेगा. 

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना भी साधा. वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी में तो सबकुछ ठीक है, लेकिन कांग्रेस में कुछ भी ठीक नहीं है. अरुण यादव की कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि कमलनाथ कहा पहले तो किसी को यही पता नहीं है. पता नहीं अरुण यादव की कमलनाथ से कहा मुलाकात हुई है, इसका कुछ पता नहीं है. कांग्रेस में इस वक्त कुछ भी ठीक नहीं है.  दरअसल, खंडवा लोकसभा सीट पर 30 तारीख को वोटिंग होगी और 2 नवंबर को नतीजे आएंगे. इस लिहाज से बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के दावेदारों ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है. 

ये भी पढ़ेंः MP उपचुनाव: विधायक बाबू जंडेल ने इस नेता का समर्थन कर बढ़ाई कांग्रेस की परेशानी! बोले हाईकमान तक जाऊंगा

WATCH LIVE TV

Source link

Leave a Comment