



खंडवाः मध्य प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से अब तक प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन कांग्रेस के एक दिग्गज नेता ने खंडवा सीट पर प्रचार शुरू कर दिया है. जिस तरह उन्होंने प्रचार शुरू किया है उससे उनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही है. खास बात यह है कि भी है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय भी उन्हें बधाई दे चुके हैं.
अरुण यादव ने शुरू किया प्रचार
दरअसल, खंडवा से कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार अरुण यादव ने उपचुनाव के लिए प्रचार शुरू कर दिया है. अरुण यादव ने आज अपने भाई पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सचिन यादव के साथ ब्रह्मगीर तीर्थ क्षेत्र में पहुंचकर मंदिर में पूजा अर्चना की और शिवना गांव में कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित किया. यहां ब्लॉक और सेक्टर प्रभारियों को चुनाव की रणनीति के बारे में तैयार किया. हालांकि इस दौरान अरुण यादव ने कहा कि वह अभी कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता है, उम्मीदवार नहीं. पार्टी हाईकमान जिसे भी चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार घोषित करेगी वह उनके लिए काम करेंगे. फिलहाल वह चुनाव की दृष्टि से कांग्रेस के नेटवर्क को मजबूत करने का काम कर रहे है.
बूध छोड़कर नहीं जाना
इस कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में अरुण यादव ने कहा कि कोरोना की वजह से चुनाव संचालन और रणनीति में भी परिवर्तन हुए हैं. अब प्रदेश संगठन के बाहरी नेताओं की बजाए स्थानीय नेताओं को ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी जा रही है.यह स्थानीय नेता ही अब पन्ना प्रमुख, बूथ प्रमुख, मंडल प्रमुख और सेक्टर प्रमुख रहेंगे और इन्हीं के मार्गदर्शन में चुनाव जीतने की रणनीति तैयार की जाएगी. यादव ने कहा कि हमें अपने बूथ पर कांग्रेस को मजबूत करना है और बूध छोड़कर कहीं नहीं जाना है. कोरोना के कारण अब पहले जैसी रैलियां नहीं होगी. इस लिए हमें अपने बूथ पर मजबूती से डटे रहना है. बैठक में मंडल सेक्टर प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई और हर कार्यकर्ताओं को अपना बूथ मजबूत करने को कहा गया.
उम्मीदवार कोई भी वह कांग्रेस के साथ
मीडिया से चर्चा करते हुए अरुण यादव ने कहा कि कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी उम्मीदवार कोई भी हो. वह कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता की तरह काम करेंगे. वहीं कन्हैया कुमार के कांग्रेस में आने का उन्होंने स्वागत किया और कहा कि वह नौजवान है और इस उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी भी उनका उपयोग करेगी. विरोधी दलों के टुकड़े टुकड़े गैंग होने के आरोप के जवाब में उन्होंने कहा कि कुछ फासिस्ट ताकतें हैं जो चुनाव के समय ही सक्रिय होती है.
अरुण यादव को दिग्विजय सिंह ने दी धी बधाई
दरअसल, अरुण यादव खंडवा से कांग्रेस के मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं. खास बात यह भी है कि पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने उन्हें कल शुभकानाएं दी थी. जिससे माना जा रहा है कि शायद कांग्रेस आलाकमान की तरफ से खंडवा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अरुण यादव का नाम तय कर लिया गया है. लेकिन बुराहनपुर से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा भी अपनी पत्नी के लिए इस सीट पर दावेदारी कर रहे हैं. शेरा का कहना है कि कांग्रेस इस बार उनकी पत्नी को टिकट देगी. ऐसे में अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है. हालांकि अरुण यादव 3 दिन तक खंडवा लोकसभा क्षेत्र में अलग-अलग विधानसभाओं में जाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और उन्हें जिम्मेदारी सौपेंगे.
ये भी पढ़ेंः MP उपचुनाव: विधायक बाबू जंडेल ने इस नेता का समर्थन कर बढ़ाई कांग्रेस की परेशानी! बोले हाईकमान तक जाऊंगा
WATCH LIVE TV