सबकी खबर , पैनी नज़र

madhya pradesh by election cm shivraj meeting with ministers claimed victory of bjp mpap | शिवराज के मंत्रियों ने भरा उपचुनावों में जीत का दम, कहा-कांग्रेस का भरोसा फिर टूटेगा

भोपालः मध्य प्रदेश की एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है. राजधानी भोपाल में उपचुनाव को लेकर भाजपा सत्ता और संगठन की उच्च स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित संगठन के पदाधिकारी और सरकार के मंत्रियों में उपचुनाव को लेकर मंथन हुआ. खास बात यह है कि शिवराज सरकार के मंत्रियों ने उपचुनाव में जीत का दम भरा है. 

दरअसल, मध्य प्रदेश की एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर होने वाल उपचुनाव का ऐलान हो चुका है. 11 अक्टूबर से नामांकन भरे जाएंगे, जबकि 30 अक्टूबर को मतदान होगा और 3 नवंबर को चारों सीटों के परिणाम आएंगे. ऐसे में उपचुनाव को लेकर सीएम हाउस में बीजेपी नेताओं में बैठक हुई. बताया जा रहा है कि इस बैठक में अलग-अलग वर्गों को साधने के लिए मंत्रियों की जिम्मेदारी तय किए जाने पर सहमति बनी है. इसके अलावा उप चुनाव वाली सीटों पर विकास कार्यो में तेजी और सीटों के प्रभारी नेताओं से जमीनी रिपोर्ट के आधार पर बीजेपी की तरफ से प्लानिंग तैयार हो रही है. 

शिवराज के मंत्रियों ने भरा जीत का दम 
वहीं शिवराज सरकार में शामिल मंत्रियों ने उपचुनावों का ऐलान होते ही बीजेपी की जीत का दम भरना शुरू कर दिया है. सिंधिया समर्थक पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि सभी उपचुनावों में बीजेपी की जीत होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर कोई भरोसा नहीं करता. वहीं उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने भी बीजेपी की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के कामकाज के आधार पर उपचुनाव जीत रही है. 

कांग्रेस के जीत के भरोसे का दम निकल जाएगाः मंत्री सखलेचा 
मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने भी बीजेपी की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि काम और जनता पर भरोसा है. वहीं जब उनसे कांग्रेस के जीत के दावे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पहले भी कांग्रेस का विश्वास टूटा है, इस बार भी कांग्रेस के जीत के भरोसे का दम निकल जाएगा. 

इसके अलावा राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा ने कहा कि कांग्रेस उप चुनाव जीतने का सिर्फ दम भर रही है. इसी तरह पहले कांग्रेस ने सरकार बचाने का दम भरा था. फिर उप चुनाव जीतने का भी दम भरा था. लेकिन कांग्रेस अपनी अपनी सरकार अपना घर ही नहीं बचाई पाई. कांग्रेस के सारे दम बेदम निकले. उन्होंने कहा कि इस बार भी बीजेपी चारों उप चुनाव जीत रही है. 

दरअसल, बीजेपी ने उपचुनाव की ऐलान होते ही तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. खंडवा लोकसभा सीट के साथ-साथ पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव में भी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है. ऐसे में माना जा रहा है कि हर एक सीट पर शिवराज सरकार अपने मंत्रियों की तैनाती करेंगी. 

ये भी पढ़ेंः सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के नाम पर रखा जाएगा इंदौर के इस चौराहे का नाम! शहर से है खास नाता

WATCH LIVE TV

Source link

Leave a Comment